script6 कंपनियों 6 दिन में डुबा दिए निवेशकों के 92 हजार करोड़, इन कंपनियों की हुई मोटी कमाई | 92 thousand crores of investors drowned in 6 companies in 6 days | Patrika News

6 कंपनियों 6 दिन में डुबा दिए निवेशकों के 92 हजार करोड़, इन कंपनियों की हुई मोटी कमाई

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2021 07:23:28 pm

Submitted by:

Dhirendra

 
सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई और एसबीआई के भी मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है।

mumbai stock exchange
नई दिल्ली। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ( Mumbai Stock Exchange ) में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप ( Market Cap ) में बीते छह दिनों में भारी गिरावट देखने को मिली। देश की दिग्गज 6 कंपनियों का सामूहिक रूप से मार्केट कैप 92,147.28 करोड़ रुपए गिरे। इस हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। इसके अलावा इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई और एसबीआई के भी मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है।
ताजा अपडेट के मुताबिक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते करीब 92,147.28 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज हुई है। निवेशकों का सबसे अधिक घाटा टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस ने कराया है। बता दें कि बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें

Zomato दे रहा है 3 लाख रुपए जीतने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

इन कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट

टीसीएस का मार्केट कैप 43,574.83 करोड़ रुपए कम होकर 11,86,563.20 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस की मार्केट कैप 35,500.88 करोड़ रुपए से घटकर 13,14,293.35 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप 9,139.9 करोड़ रुपए घटकर 5,75,555.28 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई है। इसके अलावा इनफोसिस की मार्केट कैप 1,981.5 करोड़ रुपए घटकर 6,65,930.24 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई। आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 1,102.33 करोड़ रुपए कम होकर 4,42,302.42 करोड़ रुपए रह गई। वहीं एसबीआई की मार्केट कैप 847.84 करोड़ रुपए कम होकर 3,78,046.54 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई।
यह भी पढ़ें

बिना जोखिम लिए पैसा कमाना चाहते हैं तो SBI में खुलवाएं सेविंग प्लस अकाउंट, ज्यादा मिलेगा ब्याज

इनकी की बढ़ी मार्केट कैप

एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 11,689.01 करोड़ रुपए बढ़कर 8,30,002.67 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 8,332.62 करोड़ रुपए बढ़कर 3,70,380.58 करोड़ रुपए हो गई है। एचडीएफसी की मार्केट कैप 3,909.44 करोड़ रुपए बढ़कर 4,50,850.54 करोड़ रुपए हो गई। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप 763.21 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,41,000.47 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई है।
अब ये हैं देश की टॉप 10 कंपनियां मार्केट कैप के लिहाज से अब सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस सबसे ऊपर है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर है।
टॉप 10 में रही ये कंपनियां

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस सबसे ऊपर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो