scriptअब आप कार्ड के बगैर भी बिल का भुगतान कर सकेंगे, करना होगा ये काम | Aadhaar Pay New App Does Away With Transaction Fee, Debit, Credit Cards | Patrika News
कारोबार

अब आप कार्ड के बगैर भी बिल का भुगतान कर सकेंगे, करना होगा ये काम

अब आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बगैर भी बिल का भुगतान कर सकेंगे। मंगलावर को केंद्र सरकार ने ‘आधार पे’ एप्लीकेशन लॉन्च की है। इस एप के जरिए ग्राहक अपने अंगूठे के फिंगरप्रिंट को स्कैन कर बिल का भुगतान कर सकेंगे।

Mar 09, 2017 / 02:35 pm

Kamlesh Sharma

aadhar pay

aadhar pay

अब आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बगैर भी बिल का भुगतान कर सकेंगे। मंगलावर को केंद्र सरकार ने ‘आधार पे’ एप्लीकेशन लॉन्च की है। इस एप के जरिए ग्राहक अपने अंगूठे के फिंगरप्रिंट को स्कैन कर बिल का भुगतान कर सकेंगे।
केंद्र ने एप लॉन्च के बाद सभी बैंकों से वित्तीय लेन-देन के लिए फिंगरप्रिंट्स वाले ‘आधार पे’ को 31 मार्च तक इंस्टाल करने का निर्देश दिया। ‘आधार पे’ एंड्राइड आधारित स्मार्टफोन एप है। कोई भी दुकानदार या व्यापारी ‘आधार पे’ एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर बायोमेट्रिक रीडर से जोड़ सकता है।
ऐसे करें एप का इस्तेमाल

ग्राहक को इस एप में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और भुगतान के अपने बैंक खाते को चुनना होगा और बिल भुगतान के लिए पासवर्ड के रूप में अपने अंगूठे का फिंगरप्रिंट उपयोग करना होगा, जिसका स्कैन बायोमेट्रिक रीडर के जरिए किया जाएगा। 
भीम एप से भी जुड़ेगा

सरकार ने कहा है कि वे भीम एप में ‘पे टू आधार’ फीचर को 31 मार्च से पहले जोड़ लें। एसबीआई और पीएनबी को हफ्ते का ही वक्त दिया। 

Home / Business / अब आप कार्ड के बगैर भी बिल का भुगतान कर सकेंगे, करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो