scriptCorona Virus का असर, सोना 400 रुपए चमककर नए रिकॉर्ड स्तर पर | Corona Virus Impact, Gold Shines Rs 400 to New Record Level | Patrika News
बाजार

Corona Virus का असर, सोना 400 रुपए चमककर नए रिकॉर्ड स्तर पर

सोने के दाम 400 रुपए की मजबूती के साथ 42,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी में देखने को मिली 400 रुपए की बढ़ोतरी, 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Feb 15, 2020 / 04:09 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 400 रुपए की मजबूती के साथ 42,470 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को बाद के कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही थी। इसका असर आज यहां बाजार खुलने पर देखा गया। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी 400 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ और दाम 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। जानकारों की मानें तो कोरोना का डर सताने की वजह से विदेशी बाजारों में निवेशक कीमती धातुओं की ओर मूव कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- रविशंकर प्रसाद की बिना जानकारी के जारी कर दिया था DoT ने आदेश

विदेशी बाजारों में सोना चांदी चमका
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 6.20 डॉलर चढ़कर 1,583.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,586.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड19’ की चिंता में पूंजी बाजार में निवेशकों का विश्वास डगमगाया है। इसलिए वे सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर चमककर 17.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को बकाया रकम चुकाने के दिए आदेश

स्थानीय बाजार में सोना रिकाॅर्ड स्तर पर
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए चढ़कर 42,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 42,300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर भी 400 रुपए चमककर 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 281 रुपए की बढ़त के साथ 46,227 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- GDP कम, Export कम, ऐसे विकसित देश में Trump आपका Welcome

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 42,470 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 42,300 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,750 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,227 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,000 रुपए

Home / Business / Market News / Corona Virus का असर, सोना 400 रुपए चमककर नए रिकॉर्ड स्तर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो