scriptसरकार ने बढ़ाई जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरने की मोहलत, यहां जानें नई डेडलाइन | deadline to file gstr-3b return extended till 22nd january | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

सरकार ने बढ़ाई जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरने की मोहलत, यहां जानें नई डेडलाइन

दिसंबर के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया गया है।

Jan 21, 2018 / 10:49 am

manish ranjan

GSTR-3B return
नई दिल्ली। जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरने की तारीख दो दिन बढ़ा दी गई है। दिसंबर के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को सरकार ने 20 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है। इस बात की जानकारी राजस्व विभाग ने ट्वीट करके दिया।
ट्वीट में दी जानकारी
केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके कहा, ‘दिसंबर 2017 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न फार्म दायर करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ाकर 22 जनवरी 2018 कर दी गई है।’
https://twitter.com/CBEC_India/status/954689772726857728?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या है जीएसटीआर-3बी?
बता दें जीएसटीआर-3बी एक सरल रिटर्न फार्म है जो कि एक जुलाई को वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद सीबीईसी द्वारा शुरू किया गया। इस फॉर्म में बिक्री आपूर्ति और खरीद आपूर्ति का डाटा भरना होता है। जीएसटी रिटर्न भरना सभी कारोबारियों के लि‍ए जरूरी है। भले कारोबारी ने जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच कोई भी लेनदेन नहीं किया है, फिर भी उनका जीएसटीआर-3B फॉर्म भरना जरूरी है। गौरतलब है कि सीबीईसी ने जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों के लिए रिटर्न दायर करने की तारीखें पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Home / Business / Economy / सरकार ने बढ़ाई जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरने की मोहलत, यहां जानें नई डेडलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो