scriptशहरों की तुलना में गांव में तेजी से घटी मंहगाई, इकनॉमिक सर्वे से मिली जानकारी | economic survey 2019 claims that inflation rate fall down | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

शहरों की तुलना में गांव में तेजी से घटी मंहगाई, इकनॉमिक सर्वे से मिली जानकारी

देश में महंगाई दर में आई गिरावट
Economic Survey 2019 में हुआ खुलासा
शहरों की तुलना में गांव में तेजी से मंहगाई दर कम हुई है

Jul 04, 2019 / 03:46 pm

Shivani Sharma

inflation

शहरों की तुलना में गांव में तेजी से घटी मंहगाई, इकनॉमिक सर्वे से मिली जानकारी

नई दिल्ली। गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने संसद ने इकोनॉमिक सर्वे ( economic survey 2019 ) पेश किया है। इस बार का इकोनॉमिक सर्वे काफी खास रहा है। देश में पिछले साल जुलाई के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाकों की तुलना में महंगाई दर में कमी की दर अधिक रही है। संसद में गुरुवार को पेश 2018-19 की इकनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि महंगाई दर के मौजूदा दौर की एक खास बात यह है कि ग्रामीण महंगाई के साथ-साथ शहरी महंगाई में भी कमी देखने को मिली है।


इकोनॉमिक सर्वे में मिली जानकारी

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि ग्रामीण मुद्रास्फीति में कमी खाद्य महंगाई के घटने की वजह से आई है। पिछले छह माह (अक्‍टूबर, 2018–मार्च, 2019) से खाद्य मुद्रास्फीति लगातार नीचे आ रही है। समीक्षा के मुताबिक एक और खास बात यह है कि ज्यादातर राज्यों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 23 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में मुद्रास्फीति की दर चार फीसदी से नीचे थी। वहीं वित्त वर्ष के दौरान 16 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में मुद्रास्फीति की दर अखिल भारतीय औसत से कम आंकी गई। इस दौरान दमन एवं दीव में मुद्रास्फीति दर न्‍यूनतम रही और इस लिहाज से इसके बाद हिमाचल प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश का नंबर आता है।


ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया इकोनाॅमिक सर्वे, आ गए अच्छे दिन!


महंगाई में आई गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक एक और खास बात यह है कि ज्यादातर राज्यों में कंज्यूमर प्राइस इडेक्स पर आधारित महंगाई में गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 23 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में महंगाई की दर चार प्रतिशत से नीचे थी। वहीं वित्त वर्ष के दौरान 16 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में महंगाई की दर ऑल इंडिया एवरेज से कम आंकी गई। इस दौरान दमन और दीव में महंगाई दर न्‍यूनतम रही और इस लिहाज से इसके बाद हिमाचल प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश का नंबर आता है।


निम्न स्तर पर पहुंची मुद्रास्फीति

आर्थिक समीक्षा के अनुसार देश में खाद्य मुद्रास्फीति निम्‍न स्‍तर पर बरकरार रही है। खाद्य महंगाई दर अप्रैल, 2019 में 1.1 फीसदी आंकी गई, जबकि यह मार्च 2019 में 0.3 फीसदी और अप्रैल 2018 में 2.8 फीसदी दर्ज की गई थी। समीक्षा में यह बात रेखांकित की गई है कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी छमाही के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति में भारी कमी मुख्‍यत: सब्जियों, फलों, दालों एवं उत्‍पादों, चीनी और अंडे की कीमतों में भारी गिरावट के कारण ही संभव हो पाई है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / Economy / शहरों की तुलना में गांव में तेजी से घटी मंहगाई, इकनॉमिक सर्वे से मिली जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो