scriptEPFO शुरू करने जा रहा नई सर्विस, महज एक जिन में खाते से निकाल सकेंगे पैसा | EPFO Advance Withdrawal In One Day As New Service will Start Soon | Patrika News
कारोबार

EPFO शुरू करने जा रहा नई सर्विस, महज एक जिन में खाते से निकाल सकेंगे पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा का लाभ लेकर कर्मचारी कम से कम समय में अपना पीएफ का पैसा खाते में से निकाल सकेंगे। नई सर्विस के तहत EPF से जुड़े खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे और इसके लिए मेंबर को किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी।

नई दिल्लीMar 17, 2022 / 05:48 pm

धीरज शर्मा

EPFO Advance Withdrawal In One Day As New Service will Start Soon

EPFO Advance Withdrawal In One Day As New Service will Start Soon

EPFO ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है जिसमें सदस्यों को कम से कम समय में पैसा मिल जाएगा। यहां तक कि क्लेम करने के दिन ही मेंबर के खाते में ईपीएफ का पैसा क्रेडिट भी हो जाएगा। दरअसल मौजूदा समय में EPF खाते से पैसा निकालने की अवधि 3-5 दिन है। आमतौर पर अप्रूव होने और विड्रॉल (EPF Withdrawal) का पैसा क्रेडिट होने में 7 दिन तक का समय लग जाता है, लेकिन EPFO जिस नए सिस्टम की तैयारी में है, उससे क्लेम (EPF Withdrawal claim) वाले दिन ही मेंबर के खाते में पैसा आ जाएगा।

नई सर्विस के जरिए ईपीएफ से जुड़े खाते में पैसे सेम डे में ही डाल दिए जाएंगे और इसके लिए मेंबर को किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी। इसे ईपीएफ के बड़े सुधार के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – नौकरी पेशा लोगों को झटका, अब PF पर मिलेगा कम ब्याज

यह है पैसा निकालने का नियम

ईपीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से विड्रॉल का फॉर्म भरा जाता है। इसमें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन की बड़ी भूमिका होती है। फॉर्म भरने के बाद अप्रूवल मिलता है। हालांकि कुछ परिस्थितियों में वह खारिज भी हो सकता है।

मंजूरी मिलने के बाद विड्रॉल का पैसा क्रेडिट होने में अगर बैंक की या कोई सरकारी छुट्टी पड़ जाए तो दो-चार दिन और ज्यादा वक्त लग सकता है। लेकिन सरकार अब इसे आसान करने की तैयारी में है। ईपीएफओ ने इसका फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है। इसके बाद ड्राफ्ट पेपर तैयार होगा और उसकी मंजूरी ली जाएगी।

इस तरह निकालें PF का पैसा

– यूएएन पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं

– यहां UAN और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें

– अब ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ टैब पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘क्लेम (फॉर्म-31, 19 और 10सी)’ विकल्प चुनें

– अगली स्क्रीन पर अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करें और ‘वेरिफाई करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें

– अब ‘Yes’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें

– इसके बाद ‘प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम’ पर विकल्प को चुनें

– इसके बाद दावा फॉर्म में, ‘आई वांट टू अप्लाई फॉर’ टैब के तहत आपको जिस दावे की जरूरत है उसे चुनें

– अपना फंड निकालने के लिए ‘पीएफ एडवांस (फॉर्म 31)’ चुनें।

– ऐसे एडवांस का कारण, रकम और कर्मचारी का पता दें

– अब प्रमाणपत्र पर क्लिक करें और अपना आवेदन जमा करें

– जिस मकसद से आपने फॉर्म भरा है, उसके लिए आपको स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा जा सकता है

– कंपनी की ओर से पैसे निकालने के अनुरोध को मंजूरी देने के बाद, आपको अपने बैंक खाते में पैसा मिलेगा

अब EPFO इस अवधि को घटाकर एक ही दिन में क्लेम सेटल करने और एक ही दिन में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा पर फोकस कर रहा है।

यह भी पढ़ें – खाते में कब आएगा EPF का पैसा, जानिए जमा रकम पर कितना मिलेगा ब्याज

Home / Business / EPFO शुरू करने जा रहा नई सर्विस, महज एक जिन में खाते से निकाल सकेंगे पैसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो