scriptअब फेसबुक भी देगा बिजनेस के लिए लोन, 5 रुपए से 50 लाख तक के लिए अप्लाई कर सकेंगे | Facebook launched small business loans initiative in 200 indian cities | Patrika News
कारोबार

अब फेसबुक भी देगा बिजनेस के लिए लोन, 5 रुपए से 50 लाख तक के लिए अप्लाई कर सकेंगे

फेसबुक ने भारत के 200 शहरों में युवाओं को बिजनेस के लिए लोन देने की घोषणा की है।

Aug 20, 2021 / 03:17 pm

सुनील शर्मा

facebook_2.png

साइबर ठगी का नया फंडा: फेसबुक से फोटो लेकर बना दिया अश्लील, फिर करने लगा ब्लैकमेल

नई दिल्ली। फेसबुक ने भारत के 200 शहरों में लघु व्यवसाय आरंभ करने के इच्छुक युवाओं को लोन देने की घोषणा की है। फेसबुक ने कहा है कि लघु व्यवसाय आरंभ करने के लिए युवा अब 5 रुपए से 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए Indifi के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा जबकि पैसा किसे देना है और उसकी रिकवरी किस प्रकार की जाएगी, इसका अंतिम निर्णय इनडिफी द्वारा किया जाएगा।
सोशल मीडिया कंपनी की इस महत्वाकांक्षी योजना की लॉन्चिंग करते हुए फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा कि इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होगी। लोन 17 से 20 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा और महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे बिजनेस को ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अजीत मोहन ने कहा कि संभवतया फेसबुक की देखादेखी दूसरे लोग भी इस तरह का कार्य करेंगे और बाजार में अधिकाधिक पूंजी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें

Flipkart Raksha Bandhan Sale 2021 : फ्लिपकार्ट की रक्षा बंधन सेल शुरू, मिल रहे हैं भारी छूट और ऑफर

अजीत मोहन ने कहा कि वर्तमान में लघु तथा मध्यम उद्योगों को चलाने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है जो मिल नहीं पाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए फेसबुक ने यह पहल की है। फेसबुक ने अपनी इस योजना के लिए गत वर्ष सितंबर में 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग किया जाएगा। कंपनी की इस पहल के तहत अब तक भारत के पांच शहरों दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद तथा बेंगलुरू में 3,000 उद्यमियों को चार मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 29,76,42,000 रुपए) का ऋण दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

Amazon Raksha Bandhan Sale 2021 : रक्षाबंधन पर अमेजन से खरीदें स्मार्टफोन, टीवी और एक्सेसरीज, मिलेगी भारी छूट

अजित मोहन ने कहा कि छोटे उद्योग जिनके पास पूंजी नहीं है परन्तु जो फेसबुक पर विज्ञापन दे रहे हैं, हम उनकी समस्या को समझते हैं। हम उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से छोटे उद्यम आगे बढ़ेंगे और भविष्य में वे कंपनी को भी लाभ पहुंचाएंगे। आज के छोटे उद्यम आगे चलकर ग्लोबल कंपनी बनेंगे और देश की इकॉनोमी में अपना सहयोग देंगे।
वर्तमान में पूरे विश्व में लगभग 200 मिलियन से अधिक व्यवसायी अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं। इनमें से अकेले भारत में ही 15 मिलियन से अधिक व्यावसायिक उपयोगकर्ता, कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट्स के जरिए अपने बिजनेस को प्रमोट कर रहे हैं।

Home / Business / अब फेसबुक भी देगा बिजनेस के लिए लोन, 5 रुपए से 50 लाख तक के लिए अप्लाई कर सकेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो