scriptफेसबुक बैंकों से मांग रहा है ग्राहकों की जानकारी, जानिए पूरा मामला | Facebook wants customers customer bank details | Patrika News
उद्योग जगत

फेसबुक बैंकों से मांग रहा है ग्राहकों की जानकारी, जानिए पूरा मामला

डेटा लीक मामले को लेकर फेसबुक काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था। अब एक बार फिर फेसबुक सुर्खियों में आ गया हैं।

Aug 08, 2018 / 10:49 am

manish ranjan

नई दिल्ली। डेटा लीक मामले को लेकर फेसबुक काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था। अब एक बार फिर फेसबुक सुर्खियों में आ गया हैं। लेकिन इस बार डेटा लीक को लेकर नहीं बल्कि ग्राहकों के बैंक खातों की जानकारी मांगने को लेकर। दरअसल आजकल हर ऐप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा दें रहा हैं। ऐसे में फेसबुक कैसे पिछे रहने वाला था। फेसबुक भी जल्द ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन शुरु करने वाला हैं। ऐसे में फेसबुक ने कई बड़े बैंकों से ग्राहकों की डिटेल्स मांगी है। जिससे वो अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर नई सेवाओं की शुरुआत कर सके। हालांकि अभी इसकी शुरुआत फेसबुक ने अमेरिका में स्थित बैंकों से डिटेल्स मांगी कर की है। लेकिन फेसबुक ये सुविधा जल्द ही भारत में भी शुरु कर सकता हैं।
फेसबुक ने मांगी बैंक खातों की जानकारी

जिन बैंकों से फेसबुक ने ग्राहकों के बारे में जानकारी मांगी है, उनमें से कई भारत में कार्यरत हैं। इनमें सिटीबैंक, वेल्स फार्गो, जेपी मॉर्गन, चेस आदि शामिल हैं। इन बैंकों के विश्व के कई देशों में शाखाएं हैं। फेसबुक से काफी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं फिर चाहे वो भारत के हो या फिर भारत के बाहर रहने वाले लोग। इसलिए फेसबुक इस बात का फायदा उठाना चाहता , और अपनी मैसेंजर सेवा से पैसे कमाना चाहता है। जिसके लिए उसने बैंकों से संपर्क करना शुरु कर दिया है।

फेसबुक ने बैंकों से मांगी ये जानकारी

फेसबुक ने बैंकों से जो जानकारी मांगी है उसमें बैंक ग्राहकों के कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन, खातों में कितना बैलेंस है और ग्राहकों ने अपने बैंक खाते से कहां-कहां खरीदारी की है। यह सारी जानकारियां काफी व्यक्तिगत हैं, जिसके चलते बैंक ग्राहक इसका विरोध भी कर सकते हैं। हालांकि फेसबुक में डाटा चोरी विवाद के बाद से बैंक इस तरह की सेवाएं लेने से हिचकिचा रहे हैं। बता दें की कैंब्रिज एनालिटिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 2016 में हुए चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में 8.7 करोड़ लोगों का डाटा चोरी करने का आरोप फेसबुक पर लगा था।

Home / Business / Industry / फेसबुक बैंकों से मांग रहा है ग्राहकों की जानकारी, जानिए पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो