scriptFlipkart से खरीददारी करने वालों के लिए अहम खबर, प्रोडेक्ट लौटाने पर अब पैसे वापस नहीं मिलेंगे | flipkart changed its return policy | Patrika News
कारोबार

Flipkart से खरीददारी करने वालों के लिए अहम खबर, प्रोडेक्ट लौटाने पर अब पैसे वापस नहीं मिलेंगे

नई पॉलिसी में हुए यह बदलाव मोबाइल, वेयरेबल्सस, कंप्यूजटर, कैमरा, ऑफिस का सामान और पर्सनल केयर फर्नीचर पर लागू होगा।

भिलाईApr 21, 2017 / 07:57 pm

balram singh

flipkart

flipkart

Flipkart से खरीददारी करने वाले लोगों को अब थोड़ी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि Flipkart ने अपनी रिटर्न पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। जिससे आपको परेशान होना पड़ सकता है।

Flipkart की रिटर्न पॉलिसी में बदलाव के तहत अब अगर आप फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदते हैं और उसे किसी कारणवश वापस कर देते हैं, तो आपको उसका पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा। 
इन पर होगा लागू नियम

नई पॉलिसी में हुए यह बदलाव मोबाइल, वेयरेबल्सस, कंप्यूजटर, कैमरा, ऑफिस का सामान और पर्सनल केयर फर्नीचर पर लागू होगा।

ये भी हुए बदलाव

-कोई प्रोडेक्ट रिफंड करने पर आपको शिपिंग चार्ज देना होगा। 
-इलेक्निक्स समेत कई प्रोडक्ट्स को रिटर्न करने का समय 10 दिन हो गया है

-अगर आपके फोन में कोई परेशानी आती है तो उसे ट्रबलशूट के जरिए सही किया जाएगा। 

-इसके अलावा 30 दिन की रिटर्न पॉलिसी कपड़ों, फैशन एक्सेलसरीज और लैदर के सामान पर लागू होगी।

Home / Business / Flipkart से खरीददारी करने वालों के लिए अहम खबर, प्रोडेक्ट लौटाने पर अब पैसे वापस नहीं मिलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो