scriptअब सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों का ETF पेश करेगा वित्त मंत्रालय | FM to introduce ETF Public Sector Banks and Financial Institution | Patrika News
म्यूचुअल फंड

अब सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों का ETF पेश करेगा वित्त मंत्रालय

आने वाला है सरकारी बैंक और वित्तीय संस्थानों का ईटीएफ।
वित्तीय मंत्रालय करेगा पेश।
वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने दी जानकारी।

May 26, 2019 / 04:08 pm

Ashutosh Verma

ETF

अब सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों का ईटीएफ पेश करेगा वित्त मंत्रालय

 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शेयरों को लेकर वित्त मंत्रालय अब एक नया कदम उठाने जा रहा है। वित्त वर्ष 2019-20 में वित्त मंत्रालय इन बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शेयरों को लेकर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ( ईटीएफ ) पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। इसपर आगे का काम करने के लिए वित्त मंत्रालय बहुत जल्द एक सलाहकार की नियुक्ति करने वाला है। बता दें कि फिलहाल भारत में दो सीपीएसई (केंद्रीय लोक उपक्रम) ईटीएफ और भारत-22 ईटीएफ, जोकि काफी सफल हुए हैं। इन्हीं दो ईटीएफ की सफलता के बाद सरकार अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शेयरों को मिलाकर ईटीएफ पेश करने की तैयारी करने में है।

यह भी पढ़ें – नरेश गोयल की भारत से फरार होने की कोशिश हुई नाकाम, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने फ्लाइट में से उतारा

मंत्रालय के अधिकारी ने दी जानकारी

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों को लेकर ईटीएफ लाने के बारे में सुझाव के लिए जल्द ही परामर्श नियुक्त करेंगे। सलाहकार इसमें वित्तीय संस्थानों तथा बीमा कंपनियों के भी शेयर इसमें शामिल करने की व्यवहार्यता पर गौर करेगा।” बताते चलें कि सरकार ने भारत-22 ईटीएफ की दो किस्तों तथा अतिरिक्त कोष पेशकश के माध्यम से 32,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सीपीएसई ईटीएफ के जरिये पांच किस्तों में 38,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बही-खातों को मजबूत करने की उम्मीद करते हैं। ईटीएफ उन निवेशकों को विभिन्न बैंकों का शेयर एक वित्तीय उत्पाद के जरिये लेने का विकल्प देगा, जो जोखिम लेने से बचते हैं।’

यह भी पढ़ें – दर्शन के लिए बद्रीनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी, चंदन और केसर के लिए दान किए 2 करोड़ रुपए

कौन सी सरकारी कंपनियों हैं लिस्टेड

वर्तमान में दो सरकारी बीमा कंपनियां (जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) और 19 सरकारी बैंकों के शेयर्स लिस्टेड हैं। इसे अतिरिक्त, वित्तीय संस्थान आईएफसीआई भी घरेलू शेयर बाजार में लिस्टेड है। भारत-22 ईटीएफ 2017-18 में शुरू किया गया। इसमें 16 केंद्रीय लोक उपक्रम हैं। इसमें तीन सरकारी बैंक तथा तीन निजी क्षेत्र की कंपनियां हैं जहां सरकार की अल्पांश हिस्सेदारी है। वहीं, सीपीएसई-ईटीएफ में ओएनजीसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑइल, पावर फाइनैंस जैसी 11 कंपनियों के शेयरों को रखा गया है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News/ Business / Mutual Funds / अब सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों का ETF पेश करेगा वित्त मंत्रालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो