script400 अरब डॉलर के पार पहुंचा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 1.2 अरब डॉलर की बढ़त | Forex reserve rise 1.2 billion in one week | Patrika News
बाजार

400 अरब डॉलर के पार पहुंचा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 1.2 अरब डॉलर की बढ़त

14 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय विदेशी मुद्रा भंड़ार में 1.2अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस बढ़त के बाद भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है।

Sep 22, 2018 / 01:53 pm

manish ranjan

forex

400 अरब डॉलर के पार पहुंचा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 1.2 अरब डॉलर की बढ़त

नई दिल्ली। 14 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय विदेशी मुद्रा भंड़ार में 1.2अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस बढ़त के बाद भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। आईएमएफ के मुताबिक जून 2018 में पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार 10.9 अरब डॉलर था, जो भारत की तुलना में काफी कम है। वहीं इससे पहले के सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 81.95 करोड़ डॉलर घटकर 399.282 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई के मुताबिक समीक्षाधीन सप्‍ताह में ओवरऑल भंडार में प्रमुख हिस्‍सेदारी विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.055 अरब डॉलर बढ़कर 376.154 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो 26,994.2 अरब रुपए के बराबर है।
अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं का असर

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और भंडार में मौजूद पौंड, स्‍टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का इस पर सीधा असर पड़ता है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब अमरीकी डॉलर का रिकॉर्ड स्‍तर छुआ था, लेनिक उसके बाद से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के मुताबिक, मुद्रा भंडार में गिरावट का मुख्य कारण रुपए की गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार में हस्तक्षेप करना था। समीक्षाधीन सप्ताह में,स्वर्ण आरक्षित भंडार 14.4 करोड़ अमरीकी डॉलर बढ़कर 20.378 अरब डॉलर हो गया, जो 1,445.5 अरब रुपए के बराबर है।
विदेशी निकास अधिकार बढ़ा

वहीं सप्‍ताह के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष यानी कि आईएमएफ के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार 28 लाख डॉलर बढ़कर 1.478 अरब डॉलर हो गया, जो 106.2 अरब रुपए के बराबर हो गया है। इसके साथ ही शीर्ष बैंक ने कहा कि आईएमएफ के साथ देश का आरक्षित भंडार भी 49 लाख डॉलर बढ़कर 2.478 अरब डॉलर हो गया, जो 178.0 अरब रुपए के बराबर है

Home / Business / Market News / 400 अरब डॉलर के पार पहुंचा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 1.2 अरब डॉलर की बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो