scriptसोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है आज के भाव | gold and silver price on 28 july 2017 | Patrika News
कारोबार

सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है आज के भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये लुढ़ककर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 230 रुपए फिसलकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.60 डॉलर की बढ़त बनाता हुआ 1,259.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Jul 28, 2017 / 03:03 pm

Kamlesh Sharma

 दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये लुढ़ककर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 230 रुपए फिसलकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.60 डॉलर की बढ़त बनाता हुआ 1,259.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.1 डॉलर प्रति औंस की गिरावट में 1,265.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजार में सोना कल 230 रुपए के उछाल के साथ सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था जिससे खुदरा खरीदारों ने सर्राफा बाजार से दूरी बढा ली है। खरीदारी सुस्त पडऩे से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गयी है। सोने की ही तरह कल चांदी भी 540 रुपए की बढ़त बनाती हुई करीब साढ़े तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। 
स्थानीय बाजार में जेवराती मांग सुस्त पडऩे से सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए फिसलकर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,400 रुपए पर टिकी रही। 
कमजोर औद्योगिक मांग और सिक्का निर्माताओं के उठान में आयी कमी से चांदी कल की भारी बढ़त खोती हुई 230 रुपए लुढ़ककर 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 370 रुपए की गिरावट में रहती हुई 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में उतार-चढाव जारी है। निवेशक फिलहाल अमेरिका के जीडीपी के आंकड़े का इंतजार कर रहे हैं। 
दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहें:- 

सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम : 29,300 

सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 29,150 

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,150 

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,150 
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 71,000 

सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :72,000 

Home / Business / सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है आज के भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो