script230 रुपए की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी 100 रुपए चमकी | Gold at record level with a rise of Rs 230, silver price up 100 rs | Patrika News
बाजार

230 रुपए की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी 100 रुपए चमकी

जेवराती मांग बढऩे से सोने और चांदी के दाम में तेजी
230 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी के साथ सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी के दाम में 100 रुपए प्रति किलोग्म की बढ़ोतरी

Feb 19, 2019 / 03:26 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

230 रुपए की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी 100 रुपए चमकी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातु में रही तेजी के बीच घरेलू जेवराती खरीद बढऩे से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 34,680 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए की तेजी में दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि सोमवार को भारत बंद होने के कारण सोने और चांदी के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें
-

अमरीका से डेढ़ अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदेगा आईओसी, पहली बार हुआ वार्षिक करार



अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी
अमेरिका और चीन की बातचीत के सकारात्मक रुख से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के नरम पडऩे से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु की चमक तेज हुई है। लंदन का सोना हाजिर 2.00 डॉलर की बढ़त में 1,328.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 8.60 डॉलर की मजबूती के साथ 1,330.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें
-

सरकार और देश का गणित बिगाड़ सकता है क्रूड ऑयल, आयात बिल हो सकता है दोगुना



स्थानीस स्तर पर सोना और चांदी
वैश्विक बढ़त के साथ स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 230 रुपए चमककर 34,680 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 34,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने की बढी कीमत का असर गिन्नी पर भी रहा, जिससे आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपए की बढ़त में 26,400 रुपए के भाव बिकी। सोने के साथ चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर के भाव 100 रुपए बढ़े और यह 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 210 रुपए की बढ़त में 40,170 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 82 हजार और 83 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ें
-

शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स में 127 अंकों की बढ़त, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को फायदा



दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,680
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,530
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,350
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,170
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 82,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 83,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Home / Business / Market News / 230 रुपए की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी 100 रुपए चमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो