कारोबार

Budget 2019 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं 5.6 लाख गांव खुले में शौच से हुए मुक्त

खुले में शौच ( Open Defecation ) से मुक्त हुए 5.6 लाख गांव
बजट पढ़ते हुए निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किया ऐलान
बीमारियों से लड़ने की दिशा में बड़ा कदम

Jul 05, 2019 / 05:53 pm

Vineet Singh

Budget 2019 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं 5.6 लाख गांव खुले में शौच से हुए मुक्त

नई दिल्ली: देश में तमाम ऐसे ग्रामीण इलाके ( rural areas ) हैं जहां पर लोगों के पास शौचालय नहीं हैं और इसकी वजह से लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता था लेकिन आज संसद में बजट 2019 ( Budget 2019 ) पढ़ने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बताया कि देश के कुल 5.6 लाख गांव खुले में शौच ( open defecation ) से मुक्त हो चुके हैं। ये आंकड़ा देश के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि खुले में शौच की वजह से कई खतरनाक बीमारियां फैलती हैं और अब जब 5 लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं तो यहां पर बीमारियों का ख़तरा भी कम हो गया है।
Budget 2019: साल के अंत में 3 खरब डॉलर हो जाएगी देश की अर्थव्यवस्था

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 के बाद से अब तक देश में 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। देश के 5.6 लाख गांव आज खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। स्वच्छ भारत अभियान के विस्तार के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। 2014 से पहले खुले में शौच जाना देश के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका था जिसे अब तेजी से समाप्त किया जा रहा है।
मिडिल क्लास, किसान या रोजगार, आज ‘सीता’ करेंगी बेड़ापार!

आपको बता दें कि सरकार गांव-गांव तक मुफ्त शौचालयों का निर्माण करवाने के लिए करोड़ों रुपयों का बजट लेकर चल रही है जिससे गांवों को खुले में शौच जाने से रोका जा सके साथ ही उनकी इस आदत को भी बदला जा सके। सरकार को अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में कामयाबी भी मिल रही है और इसी की वजह से अब गांव को बीमारियों से मुक्त रखा जा रहा है।

Hindi News / Business / Budget 2019 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं 5.6 लाख गांव खुले में शौच से हुए मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.