नई दिल्ली। पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने एक भव्य समारोह में देश की टैक्स व्यवस्था को जीएसटी नाम का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया। वन नेशन वन टैक्स की इस व्यवस्था को आज ठीक एक साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान लोगों को सहूलियत और सरकार ने अपने नीतियों के हिसाब से कई अहम बदलाव किए हैं। तो आइए इस वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि सरकार ने जीएसटी के पहले एक साल में कौन से बड़े फैसले लिए हैं।