scriptप्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने से पहले जान लें सहीं UPI ID, हर दिन बन रही है 2500 नई ID | how to donate in PM Care fund know the original id before transaction | Patrika News
कारोबार

प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने से पहले जान लें सहीं UPI ID, हर दिन बन रही है 2500 नई ID

शनिवार को पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री राहत कोण का निर्माण
मौके का फायदा उठाने को जालसाज तैयार
हर दिन बन रही है हज़ारों फेक आईडी
जानें दान करने का सही तरीका

नई दिल्लीMar 30, 2020 / 05:25 pm

Pragati Bajpai

pm care fund

pm care fund

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सरकार ने इमरजेंसी फंड बनाने की घोषणा की है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से अपनी सामर्थ्य के अनुसार अनुदान देने की अपील भी की है। पीएम मोदी की अपील के बाद पीएम केयर फंड में दान के लिए कई लोग आगे आए लेकिन अफसोस सभी की जमा राशि सही जगह नहीं पहुंच रही ।

दरअसल जालसाजों ने इस मौके को भी अपनी कमाई का जरिया बनाने का सोच प्रधानमंत्री मोदी के राहत कोष की upi id से मिलती-जुलती ids बना दी है। जिसकी वजह से कई भोले-भाले लोगों का पैसा जरूरतमंदों के लिए नहीं बल्कि जालसाजों की झोली में जा गिरा है।

सरकार का बड़ा फैसला, Lockdown के दौरान EPF अकाउंट से पैसे निकालने की मंजूरी

हर दिन 2500 से ज्यादा आईडी बनाई जा रही हैं।

साइबर क्राइम ऑफिसर का कहना है कि पीएम के कोविड फंड बनाने की घोषणा के बाद से हर दिन अलग-अलग भाषाओं में लगभग 2500 इससे मिलती-जुलती आईडी रजिस्टर हो रही है। फिलहाल साइबर क्राइम सेल ने ऐसे ही एक अकाउंट को बंद करवा दिया है लेकिन हर दिन बनने वाली इन आईडीज को देखते हुए जरूरी है कि लोगों को सही आईडी का पता हो। इसलिए जरूरी है कि आप दान करने से पहले सही आईडी पता कर लें

 

https://twitter.com/hashtag/PIBFactcheck?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

pm modi ने शेयर की सही upi id-

पीएम केयर फंड में डोनेट करने के लिए असली यूपीआई आईडी है— pmcares@sbi. इसके अलावा अगर आपके पास कोई लिंक या मैसेज ता है, जिसमें यह आईडी नहीं है तो उसमें बिल्कुल दान न करें। वह पीएम फंड के नाम पर आपको ठगने की कोशिश हो सकती है। इसीलिए पीएम ने खुद ओरिजनल आई डी शोयर की है।

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1243870424926019585?ref_src=twsrc%5Etfw
अकाउंट का नाम : पीएम केयर्स
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्‍टेट बैंक, नई दिल्‍ली, मुख्‍य शाखा
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi

पेमेंट के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
2. इंटरनेट बैंकिंग
3. आरटीजीएस/एनईएफटी

अब तक इन लोगों ने किया दान-

प्रधानमंत्री राहत कोष में अब तक अक्षय कुमार, राष्ट्रपति कोविंद, वरुण धवन, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम अडानी, अनुष्का-विराट, सचिन तेंदुलकर और कपिलशर्मा जैसी कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

Home / Business / प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने से पहले जान लें सहीं UPI ID, हर दिन बन रही है 2500 नई ID

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो