scriptICICI Bank ने FD में बढ़ाई ब्याज, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न | ICICI Bank increased interest in FD, know how much return you will get | Patrika News
कारोबार

ICICI Bank ने FD में बढ़ाई ब्याज, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

ICICI Bank increased interest in FD : ICICI Bank ने अपने फिक्स डिपाजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 16 मई, 2022 यानी आज से लागू कर दी गई है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले अतिरिक्त लाभ के ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
 

नई दिल्लीMay 16, 2022 / 06:50 pm

Abhishek Kumar Tripathi

icici-bank-increased-interest-in-fd-know-how-much-return-you-will-get.jpg
ICICI Bank increased interest in FD : ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। जहां एक ओर कई बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं वहीं प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने अपनी फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ICICI बैंक ने यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए से कम की सभी फिक्स डिपाजिट में की गई है। हालांकि 7 दिन से लेकर 289 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपाजिट के ब्याज दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
7 दिन से 29 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपाजिट पर पहले के ही तरह 2.50 % ब्याज मिलती रहेगी। वहीं 30 से 90 दिन में 3%, 91 से 184 दिन में 3.5% और 185 से 289 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपाजिट में पहले के तरह 4.40% की दर से ब्याज मिलेगा। इससे ज्यादा दिन वाली सभी फिक्स डिपाजिट (FD) की ब्याज दर में 0.10% के हिसाब से बढ़ोतरी बैंक के द्वारा की गई है।

यह भी पढ़ें

अब हवाई सफर होगा महंगा! Jet Fule की कीमतें बढ़ने से पड़ेगा असर

 
icici-bank-increased-interest-in-fd-know-how-much-return-you-will-get_1.jpg

जानिए ICICI में फिक्स डिपाजिट (FD) करने में कितना मिलेगा ब्याज


– 7 दिन से 14 दिन- 2.50%
– 15 दिन से 29 दिन – 2.50%
– 30 दिन से 45 दिन – 3.00%
– 46 दिन से 60 दिन – 3.00%
– 61 दिन से 90 दिन – 3.00%
– 91 दिन से 120 दिन – 3.50%
– 121 दिन से 150 दिन – 3.50%
– 151 दिन से 184 दिन – 3.50%
– 185 दिन से 210 दिन – 4.40%
– 211 दिन से 270 दिन – 4.40%
– 271 दिन से 289 दिन – 4.40%
– 290 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.50%
– 1 साल से 389 दिन- 5.10%
– 390 दिन से 15 महीने से कम – 5.10%
– 15 महीने से 18 महीने से कम – 5.10%
– 18 महीने से 2 साल तक – 5.10%
– 2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष – 5.40%
– 3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 5.60%
– 5 साल 1 दिन से 10 साल तक – 5.75%

Home / Business / ICICI Bank ने FD में बढ़ाई ब्याज, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो