नई दिल्लीPublished: Oct 07, 2021 11:41:50 am
सुनील शर्मा
घरेलू उड़ानों ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 54 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन किया। वहीं, सालाना आधार पर सितंबर में हवाई यात्रियों की संख्या में 74 फीसदी की वृद्धि हुई। एयरलाइन कंपनियों ने सितंबर में लगभग 61,100 उड़ानें रवाना कीं, जबकि 2020 में इसी महीने में 39,628 रवाना हुई थीं।