scriptMore than 69 lakh travellers used air flights in September | घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 69 लाख के पार | Patrika News

घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 69 लाख के पार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2021 11:41:50 am

घरेलू उड़ानों ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 54 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन किया। वहीं, सालाना आधार पर सितंबर में हवाई यात्रियों की संख्या में 74 फीसदी की वृद्धि हुई। एयरलाइन कंपनियों ने सितंबर में लगभग 61,100 उड़ानें रवाना कीं, जबकि 2020 में इसी महीने में 39,628 रवाना हुई थीं।

international_flight.jpg
नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा कि भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में तीन फीसदी से बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई। अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 67 लाख थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.