script7 Mega textile park will be develop will provide jobs to 21 lakh youth | देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे, 21 लाख से अधिक को मिलेगा रोजगार | Patrika News

देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे, 21 लाख से अधिक को मिलेगा रोजगार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2021 08:18:30 am

मित्र पार्क्स को अलग-अलग राज्यों में स्थित ग्रीन फील्ड या ब्राउनफील्ड जगहों पर बनाया जाएगा। सभी ग्रीनफील्ड मित्र पार्क्स को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपए का समर्थन किया जाएगा। ब्राउनफील्ड मित्र पार्क्स के डवलपमेंट के लिए 200 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रोत्साहन देने के लिए सभी मित्र पार्क्स को 300 करोड़ रुपए का सपोर्ट किया जाएगा।

taxtile_industry.jpg
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय केबिनेट ने बुधवार को कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मेगा टेक्सटाइल इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल योजना (मित्र योजना) को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत देश में सात मेगा टेक्सटाइल इन्वेस्टमेंट पार्क बनाए जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.