Paytm ने सेबी में दाखिल की अर्जी, सबसे बड़ा आईपीओ लाने की घोषणा की
नई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 08:51:27 pm
Paytm 16,600 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा आईपीओ लाएगी। इसमें 8300 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल और 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा
नई दिल्ली। पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपनी आईपीओ के लिए शुक्रवार को सेबी में अर्जी डाल दी है। चीन के एंट ग्रुप और जापान के सॉफ्ट बैंक द्वारा समर्थित भारत का डिजिटल पेमेंट लीडर पेटीएम ने आईपीओ के जरिए 16,600 करोड़ रुपए यानि 2.23 बिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी तक देश में सबसे बड़ा आईपीओ कोल इंडिया लिमिटेड का था। 2010 में कंपनी ने इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जुटाई थी।