scriptBurger Kings employees announce resignation at once with a sign We're all quitting | हम सब नौकरी छोड़ रहे हैं, Burger Kings के कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा | Patrika News

हम सब नौकरी छोड़ रहे हैं, Burger Kings के कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 07:18:59 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

कोरोना के दौर में अमरीकी कंपनी बर्गर किंग के आउटलेट में काम करने वाले सभी स्टाफ ने एक साथ कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों के इस ऐलान से सभी हैरान हैं।

burger king
नई दिल्ली। कोरोना महामारी का असर केवल भारतीय अर्थव्यवस्था या बाजार पर न होकर विश्वव्यापी है। कोरोना संकट के दौर में प्राइवेट सेक्टर में जॉब ( Private Job ) करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। कंपनी के उतार-चढ़ाव से लोगों के निजी जिंदगी पर भी गहरा असर पड़ा है। करोड़ों की संख्या में लोग जॉब गंवा चुके हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके पूरे स्टाफ ने प्रबंधन की नीतियों से नाखुश हाकर एक साथ ही रिजाइन ( resignation) दे दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.