गौतम अडाणी के हाथ में आई मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कमान, वैल्यूएशन 29000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य
नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 11:03:41 pm
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का कमान गौतम अडाणी ने अपने हाथों में लिया है। यह एयरपोर्ट 1,160 हैक्टेयर क्षेत्र में बनेगा। महाराष्ट्र सरकार ने जून 2021 में ही एमआईएएल का स्वामित्व अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स को ट्रांसफर किए जाने की मंजूरी दे दी थी।
नई दिल्ली। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना रही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( एमआईएएल ) का मालिकाना हक अब अडानी समूह के हाथों में होगा। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने एमआईएएल का स्वामित्व अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स को ट्रांसफर किए जाने को मंजूरी जून में ही दे दी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। यह एयरपोर्ट 1,160 हैक्टेयर क्षेत्र में बनेगा।