बाजार

करीब एक सप्ताह के बाद पेट्रोल के दाम में कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता

पेट्रोल की कीमत में करीब 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती
डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर कम हुए है दाम

Oct 22, 2019 / 07:19 am

Saurabh Sharma

पेट्रोलियम कम्पनियों का तेल निकाल रहा चुनाव, पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल

नई दिल्ली। करीब एक सप्ताह के बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कटौती देखने को मिली है। वहीं डीजल के दाम में भी एक दिन की स्थिरता के बाद दाम कम हुए है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। वहीं डीजल का दाम 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में कटौती देखने को मिली है। आनेे वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपके महानगर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के बाद कितने दाम हो गए हैं…

यह भी पढ़ेंः- 58 नहीं 60 साल की उम्र में दी जाएगी पेंशन, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.22, 75.87, 78.83 और 76.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि आखिरी बार पेट्रोल के दाम में कटौती 15 अक्टूबर को देखने को मिली थी। उस दिन भी पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए थे।

यह भी पढ़ेंः- 2024 में ग्लोबल जीडीपी में अमरीका से ज्यादा रहेगी भारत की हिस्सेदारी

डीजल भी 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 66.11, 68.47, 69.29 और 69.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि आखिरी बार डीजल के दाम में कटौती 20 अक्टूबर को देखने को मिली थी। उस दिन भी डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए थे।

Hindi News / Business / Market News / करीब एक सप्ताह के बाद पेट्रोल के दाम में कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.