scriptशरीयत में शामिल इस कानून को बदलकर सऊदी अरब बन जाएगा सुपर पावर | Saudi Arabian state by transforming this law into super power | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

शरीयत में शामिल इस कानून को बदलकर सऊदी अरब बन जाएगा सुपर पावर

पहले फैशन शो फिर सिनेमाघर और अब महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देकर सऊदी अरब एक के बाद एक कदम उठाकर तेजी से बदलाव की तरफ कदम उठा रहा है ।

Jun 25, 2018 / 06:52 pm

manish ranjan

Saudi Arab

शरीयत में शामिल इस कानून को बदलकर सऊदी अरब बन जाएगा सुपर पावर

नई दिल्ली । पहले फैशन शो फिर सिनेमाघर और अब महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देकर सऊदी अरब एक के बाद एक कदम उठाकर तेजी से बदलाव की तरफ कदम उठा रहा है । सऊदी अरब के इस ऐतिहासिक फैसले से वहा की औरते तो खुश है ही साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की इस फैसले से सऊदी अरब को अरबो का फायदा होगा ।इस फैसले से आने वाले 30 सालों में सऊदी 90 अरब डॉलर से ज्यादा की इकोनॉमी बन सकती है ।
महिलाओं को मिला ड्राइविंग का अधिकार

सऊदी अरब में रविवार यानि की 24 जून से पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना शुरू किया है । अब वहां महिलाएं भी कार ड्राइव कर सकेंगी । सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल एक आदेश जारी किया था जिसके चलते ही एक साल बाद जाकर महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार मिला है ।
सऊदी अरब में महिलाओं पर कई पाबंदियां

बता दें कि सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगी हुई है । उन्हें अभी तक वो अधिकार भी नहीं मिले हैं, जो दुनिया के बाकी देशों की महिलाओं को हैं । उनमें से एक गाड़ी चलाने पर बैन भी शामिल था । जो की इस रविवार को हटा दिया गया है । वहा की सरकार के इस कदम से कहीं आने-जाने के मामले में पुरुष वाहन चालकों या परिवार के पुरुष सदस्यों पर महिलाओं की निर्भरता कम होगी।
दशकों से चल रहा था संघर्ष

सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 1990 में पहली बार इसके लिए मुहिम शुरू हुई थी। इसे कुचलने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए थे। इस मुहिम में शामिल महिलाओं को नौकरियों से निकाल दिया गया और उनके कहीं आने-जाने पर एक साल के लिए पाबंदी लगा दी गई।

Home / Business / Economy / शरीयत में शामिल इस कानून को बदलकर सऊदी अरब बन जाएगा सुपर पावर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो