scriptसेंसेक्स ने लगाई 278 अंकों की छलांग, निफ्टी भी 100 अंक मजबूती के साथ बंद | Sensex jumps 278 points, Nifty closes 100 points stronger | Patrika News
बाजार

सेंसेक्स ने लगाई 278 अंकों की छलांग, निफ्टी भी 100 अंक मजबूती के साथ बंद

सेंसेक्स 278.60 अंकों की मजबूती के साथ 37393.48 अंकों पर बंद
निफ्टी 100.10 अंकों की मजबूती के साथ 11257.10 अंकों पर बंद
जी लिमिटेड के शेयर 9.11 फीसदी के बढ़त के साथ बंद

May 16, 2019 / 04:07 pm

Saurabh Sharma

Sensex

सेंसेक्स ने लगाई 278 अंकों की छलांग, निफ्टी भी 100 अंक मजबूती के साथ बंद

नई दिल्ली। कई दिनों से गिरावट की मार झेल रहे शेयर बाजार में गुरुवार को हरियाली दिखाई दी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत स्थिति के साथ बंद हुए। जहां सेंसेक्स ने 278 अंकों की छलांग लगाई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 100 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। रुपए में आई मजबूती और ऑयल सेक्टर में बढ़त का फायदा शेयर बाजार को मिला। इसके अलावा जी लिमिटेड के शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। आपको बता दें कि आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद भी दबाव में दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की कटौती के बाद सोना 70 रुपए महंगा, चांदी 50 रुपए चमकी

शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद
आज शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंकों की मजबूती के साथ 37393.48 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 100.10 अंकों की मजबूती के साथ 11257.10 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों दबाव में बंद हुए हैं। जहां बीएसई स्मॉल कैप 6.66 अंकों की मजबूती के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई मिडकैप कैप 3.29 अंकों की कमजोरी के साथ सपाट ही रहा।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार से पंगा लेने वाली ममता के बारे में बहुत कम जानते हैं आप, सालों से कर रही हैं ऐसा काम

सेक्टोरियल इंडेक्स में हरियाली
आज सेक्टोरियल इंडेक्स में हरियाली लौटी। बैंकिंग सेक्टर और ऑयल सेक्टर में अच्छी मजबूती देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 171.36 अंक और बैंक निफ्टी 126.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 161.20, आईटी आईटी 186.74, मेटल 100.88, तेल और गैस 143.40, पीएसयू 62.35, टेक 73.79, ऑटो 22.34 और कैपिटल गुड्स 32.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं हेल्थकेयर 59.40 अंक और एफएमसीजी 14.02 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- चीन ने भारत से खत्म किया ‘MILK’ का कारोबार, 20 एकड़ के प्लांट पर लगा ताला

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयर की बात करें तो जी लिमिटेड का शेयर एनएसई में सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ है। जी लिमिटेड के शेयर 9.11 फीसदी के बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीपीसीएल के शेयर 4.85 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.04 फीसदी, आईओसी 3.88 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3.86 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक 3.32, भारती एयरटेल 2.26, इंडसइंक बैंक 1.62 और सिपला के शेयर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / सेंसेक्स ने लगाई 278 अंकों की छलांग, निफ्टी भी 100 अंक मजबूती के साथ बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो