scriptरिलायंस नतीजों से पहले गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक नीचे | Share Market down before Reliance Q results, Sensex Plunges 112 pts | Patrika News
बाजार

रिलायंस नतीजों से पहले गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक नीचे

आज Share Market शुरुआती मजबूती को कायम नहीं रख सका और कुछ ही देर में लाल निशान पर आ गया। Sensex 122 और Nifty 50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Jul 19, 2019 / 10:16 am

Saurabh Sharma

Sensex

Sensex की सपाट शुरूआत, 11667 अंकों पर खुला Nifty, Infosys के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में शुरुआती मजबूती के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। खास बात ये है कि आज देश के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज( Reliance Industries ) तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है। वहीं मौजूदा समय में विवादों में घिरी इंडिगो एयरलाइन ( IndiGo Airlines ) के नतीजों की घोषणा होनी है। आंकड़ों की मानें तो मौजूदा समय में सेंसेक्स ( sensex ) 128 अंक नीचे गिर रहा है। वहीं निफ्टी 50 Nifty 50 ) 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अगर आरआईएल ( RIL ) के शेयरों की बात करें तो तिमाही नतीजों के आने से पहले 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 11600 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः- IMF Report: भारत में चालू खाते का घाटा 2018-19 में बढ़कर 68 अरब डॉलर हुआ

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज रिलायंस समेत बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है। उससे पहले ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया हैै। जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212 अंकों की गिरावट के साथ 38,701.92 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 65.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,531.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई की स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों की बात करें तो दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉलकैप 95.56 और बीएसई मिडकैप 103.24 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिर, आज इतने चुकाने होंगे दाम

ऑटो, बैंक और कैपिटल गुड्स में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बात करें ऑटो सेक्टर की तो 212 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज में 153.76 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 112.91 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ऑयल गैस सेक्टर 68.15 अंक, फार्मा 83.21 और आईटी 47.03 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ेंः- इलाहाबाद बैंक में हफ्ते भर में सामने आर्इ दूसरी धोखाधड़ी, 688 करोड़ रुपए का लगा चूना

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयाों की बात करें तो अल्ट्रा सीमेंट कॉरपोरेशन 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं वेद लिमिटेड, टाटा स्टील, इंडियाबुल्स और टीसीएस 1 या उससे ज्यादा फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यस बैंक, आईओसी, ओएनजीसी के शेयरों में दो या उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं विप्रो और एमएंडएम के शेयरों में एक से ज्यादा फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / रिलायंस नतीजों से पहले गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो