scriptShutdown of cashew factories, heavy fall in prices due to excess production | Cashews Price Down: काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट | Patrika News

Cashews Price Down: काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

locationजयपुरPublished: Jun 28, 2023 03:36:10 pm

उत्पादन की तुलना में मांग कमजोर पड़ने से इन दिनों काजू के दामों में मंदी का रूख देखा जा रहा है।

Cashews Price: काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट
Cashews Price: काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

उत्पादन की तुलना में मांग कमजोर पड़ने से इन दिनों काजू के दामों में मंदी का रूख देखा जा रहा है। पिछले 45 दिनों में काजू टुकड़ी में करीब 100 रुपए प्रति किलोग्राम की नरमी आ चुकी हैं, जबकि साबुत काजू 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक सस्ता हो गया है। किराना एवं ड्राई फ्रूट बाजार में वर्तमान में काजू टुकड़ी 450 से 550 रुपए तथा साबुत काजू 650 से 850 रुपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.