scriptसीरम संस्थान ने स्कॉट काइशा की 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया | SII acquires 50 percent stake of SCHOTT Kaisha | Patrika News
कारोबार

सीरम संस्थान ने स्कॉट काइशा की 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला ने इसका ऐलान कर कहा कि आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित करना रणनीतिक रूप से सबसे अहम है।

नई दिल्लीAug 19, 2021 / 12:44 am

Mohit Saxena

adar poonawalla

adar poonawalla

नई दिल्ली। भारतीय सीरम संस्थान (एसआईआई) ने स्कॉट काइशा (SCHOTT Kaisha) की 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। सीरम संस्थान ने यह कदम फार्मा पैकेजिंग आपूर्ति को सुरक्षित करने के साथ इसके संयुक्त उपक्रमों का हिस्सेदार बनने को लेकर उठाया है।

संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला ने इसका ऐलान कर कहा कि ‘आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित करना रणनीतिक रूप से सबसे अहम है। लंबे समय से ग्राहक के रूप में, हम उनकी शीशियों और सीरिंज का उपयोग टीकों को स्टोर करने के लिए करते हैं। इसमें कोविशील्ड भी शामिल है।’

ये भी पढ़ें: Aadhaar card update: आधार कार्ड में लगी फोटो को आसानी से ऐसे बदलें, जानिए क्या है तरीका?

गौरतलब है कि स्कॉट काइशा कंपनी, फार्मास्यूटिकल इंजेक्शनों के लिए ट्यूबलर ग्लास से बनी प्राथमिक पैकेजिंग को लेकर देश में बड़ी आपूर्तिकर्ता है। कंपनी की स्थापना 1990 में काइशा मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मुंबई में अच्छी गुणवत्ता वाले फार्मास्यूटिकल कंटेनर निर्माता के रूप में हुई है।

गौतलब है कि साल 2008 में काइशा ने अंतरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह और फार्मास्यूटिकल पैकेजिंग के मामले में दुनिया की प्रमुख निर्माताओं में से एक जर्मनी की स्कॉट (SCHOTT) से हाथ मिलाया था। स्कॉट का मुख्यालय जर्मनी के मेंज शहर में है।

ये भी पढ़ें: D-Mart के मालिक आरके दमानी दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में शामिल, कभी रहते थे एक कमरे के अपार्टमेंट में

इस सौदे में सीरम संस्थान और स्कॉट काइशा की ओर जारी किए गए संयुक्त बयान में किसी तरह की वित्तीय जानकारी साझा नहीं करी गई है। गौरतलब है कि मई में स्कॉट कइशा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वर्ष 2021-22 के लिए हमें कोविड-19 टीके रखने के लिए 38 करोड़ से अधिक शीशियों की बिक्री की उम्मीद है। गौरतलब है कि बीते साल यह संख्या 11 करोड़ से कुछ अधिक रही थी।

Home / Business / सीरम संस्थान ने स्कॉट काइशा की 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो