scriptSony Pictures Networks India, Zee Entertainment Merger clear | SONY-ZEE के विलय की डील हुई फाइनल, ये होगा देश का सबसे बड़ा Entertainment नेटवर्क | Patrika News

SONY-ZEE के विलय की डील हुई फाइनल, ये होगा देश का सबसे बड़ा Entertainment नेटवर्क

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2021 12:17:33 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के विलय को ZEEL (Zee Entertainment Enterprises Ltd ) ने मंजूरी दे दी है। इस विलय के बाद ये देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन जाएगा। जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...

ZEE Sony Merger
ZEEL -Sony के मर्जर को मंजूरी, (PC: Zee News)

ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के विलय को ZEEL (Zee Entertainment Enterprises Ltd ) ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को दोनों कंपनियों ने इसकी घोषणा की कि दोनों ने बाइडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस एग्रीमेंट के तहत टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी का भी विलय होगा। इसके साथ ही बोर्ड में अधिकतर डायरेक्टर को नॉमीनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप्स (Sony Group) के पास होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.