scriptनए साल की ‘सौगातों’ के बीच देश की जनता को ‘झटका’, घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा | subsidised non subsidised lpg gas cylinder price hiked from new year | Patrika News
कारोबार

नए साल की ‘सौगातों’ के बीच देश की जनता को ‘झटका’, घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब दो रुपये बढ़कर 434.71 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रूपए थी।

Jan 01, 2017 / 05:13 pm

Nakul Devarshi

सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से दो रूपए और बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रूपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब दो रुपये बढ़कर 434.71 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रूपए थी।
इसी तरह से कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपये से बढ़कर अब 436.71 रूपए, मुम्बई में 463.91 रूपए से बढ़कर 465.88 रूपए और चेन्नई में 420.21 रूपए से बढ़कर 422.21 रूपए हो गई है। 
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रूपए की बजाय 585 रूपए, कोलकाता में 605 रूपए से बढ़कर 606 रूपए, मुम्बई में 587 रूपए की बजाय 588 रूपए और चेन्नई में 593.50 रूपए की जगह 594 रूपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे। 
19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रूपए प्रति सिलेंडर और कोलकाता में 1,116.00 रुपये प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रूपए से बढ़कर अब 1,112.00 रूपए और चेन्नई में 1231.50 रूपए से 1233.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। 

Home / Business / नए साल की ‘सौगातों’ के बीच देश की जनता को ‘झटका’, घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो