scriptthese 3 important tasks should be done pm kisan including kyc by july | PM किसान केवाईसी सहित जल्दी निपटा ले 3 काम, वरना 31 जुलाई के बाद होगा ये नुकसान | Patrika News

PM किसान केवाईसी सहित जल्दी निपटा ले 3 काम, वरना 31 जुलाई के बाद होगा ये नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2022 12:44:56 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

जुलाई का महीना खत्म होने में अब कुछ दिन ही बचे है। इस महीने में कई ऐसे जरूरी काम है जो 31 जुलाई से पहले निपटाने है। अगर आप पीएम किसान की KYC, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और इनकम टैक्स रिटर्न फाइन अंतिम समय तक नहीं करते है तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

pm kisan KYC
pm kisan KYC

जुलाई आधा से ज्यादा बीत चुका है, अब इस महीने के कुछ दिन ही शेष बचे है। कई ऐसे काम ऐसे है जो इस महीने में ही करने होते है। इस महीने में पीएम किसान की KYC, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने जैसे काम निपटाने हैं। अगर आपने अभी तक इन जरूरी काम को नहीं किया है तो समय रहते तुरंत पूरा कर लीजिए। बहुत से लोग सोचते है कि अभी टाइम है कर लेंगे, लेकिन अंतिम समय में सर्वर और इंटरनेट की वजह से काम पूरा होने में परेशानी आ सकती है। ये जरूरी काम नहीं हुए तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए 31 जुलाई का इंतजार मत कीजिए, इन तीनों काम को जल्दी पूरा कर लीजिए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.