नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2022 12:16:17 pm
Shaitan Prajapat
Yes Bank hikes penalty rates : निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की समयपूर्व निकासी के लिए जुर्माना शुल्क बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नया जुर्माना शुल्क 8 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा। अब अगर कोई एफडी को समय से पहले तुड़ता है तो बैंक पहले से ज्यादा जुर्माना वसुलेगा।
Yes Bank hikes penalty rates : निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक (YES Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) पर लागू नियमों को और सख्त कर दिया है। यस बैंक ने सावधि जमा (FD) की समयपूर्व निकासी के लिए जुर्माना शुल्क बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नया जुर्माना शुल्क 8 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा। बैंक के अनुसार, हर अवधि की एफडी के लिए प्री मेच्योर निकासी दरें भी अलग-अलग हैं। इस पर जुर्माने की राशि में बदलाव किया गया है। नए नियम लागू होने के बाद अगर कोई एफडी को समय से पहले तुडवाते है तो बैंक अब पहले से ज्यादा जुर्माना वसुलेगा। आइए जानते है बैंक के नए नियम।