scriptपेट्रोल पर 19 आैर डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा | Today petrol price rise 19 and diesel price up 28 paisa per litre | Patrika News
बाजार

पेट्रोल पर 19 आैर डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 19 पैसा आैर डीजल के दाम में 28 पैसा प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

Jan 11, 2019 / 09:37 am

Saurabh Sharma

petrol diesel price

पेट्रोल पर 19 आैर डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

नर्इ दिल्ली। क्रूड आॅयल के दामों के बढ़ने के कारण स्थानीय स्तर पर पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हो गर्इ है। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल आैर डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में क्रमशः 19 पैसे आैर 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। जानकारों की मानेंं तो आने वाले दिनों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में आैर भी इजाफा हो सकता है। आपको बता दें कि आेपेक देशों की आेर से क्रूड आॅयल का प्रोडक्शन कम कर दिया है। एेसे में पेट्रोल आैर डीजल कक डिमांड में इजाफा होने से दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि पेट्रोल आैर डीजल के इस इजाफे से आपको अपने महानगर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम क्या हो गए हैं…

पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
आर्इअोसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम क्रमशः 69.07, 71.20 आैर 74.72 प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 71.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम में यह लगातार दूसरे दिन वृद्घि है।

डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है। जिसके बाद नर्इ दिल्ली आैर काेलकाता में डीजल के दाम क्रमशः 62.81 आैर 64.58 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 65.73 आैर 66.31 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि डीजल के दाम में यह लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुर्इ है।

ये रहे देश के प्रमुख शहरों के पेट्रोल आैर डीजल के दाम-

 

शहरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
नई दिल्ली69.0762.81
कोलकाता71.2064.58
मुंबई74.7265.73
चेन्नई71.6766.31
जयपुर69.9265.25
जोधपुर70.6865.97
उदयपुर70.3265.63
अलवर70.5565.81
इंदौर72.2464.19
भोपाल72.0263.96
ग्वालियर71.9763.92
जबलपुर72.3164.26
रीवा74.0465.84
इलाहाबाद69.5662.76
वाराणसी69.1662.36
लखनऊ69.0962.29
नोएडा69.3062.48
गुड़गांव70.0262.79

Home / Business / Market News / पेट्रोल पर 19 आैर डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो