scriptसरकारों की गेहूं खरीद रणनीति में बदलाव, पंजाब में आज से गेहूं खरीद बंद, उधर योगी सरकार खेतों से खरीदेगी गेहूं | Wheat arrival in Mandis is less, huge cut in procurement targets | Patrika News

सरकारों की गेहूं खरीद रणनीति में बदलाव, पंजाब में आज से गेहूं खरीद बंद, उधर योगी सरकार खेतों से खरीदेगी गेहूं

locationजयपुरPublished: May 05, 2022 07:54:51 am

Submitted by:

Swatantra Jain

मंडी में गेहूं की कम आवक और गेहूं के बाजार भाव MSP से अधिक देखते हुए अब सरकारें तेजी से अपनी गेहूं खरीद की रणनीति बदल रही हैं। एक तरफ गेहूं खरीद के टारगेट केंद्र की ओर कम किए जा रहे हैं तो राज्य सरकारें गेहूं खरीद के लिए मंडियों की समय सीमा कम कर रही हैं।
 

Government Purchase wheat : 1 अप्रैल से होगी गेंहू की सरकारी खरीद, इस नंबर पर किसानों को मिलेगी मदद

,,Government Purchase wheat : 1 अप्रैल से होगी गेंहू की सरकारी खरीद, इस नंबर पर किसानों को मिलेगी मदद

पंजाब की मंडियों में गेहूं की आमद कम होने के कारण सरकार ने गेहूं खरीद बंद करने का फैसला किया है। पांच मई से राज्य की सभी मंडियों में गेहूं खरीद पर विराम लग जाएगा। सूबे में अब 93 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। सरकार ने 132 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य तय किया था। वहीं गेहूं की आवक को कम देखते हुए सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद के टारगेट नए सिरे से तय करना शुरू कर दिया है तो दूसरी यूपी की योगी सरकार किसानों के मंडी नहीं आने पर खुद किसानों के खेत से ही गेहूं खरीदने की तैयारी में है।
राजस्थान ने गेहूं खरीद टारगेट को 10 प्रतिशत तक सीमित करने की तैयारी में

केंद्र के निर्देश के बाद बताया जा रहा है राजस्थान सरकार अपने गेहूँ खरीद टारगेट को करीब ढाई लाख टन तक सीमित कर सकती है, जबकि शुरुआत में 23 लाख टन से अधिक गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया था। पिछले साल भी गेहूं खरीद 23 लाख मीट्रिक टन से अधिक ही हुई थी। राजस्थान में अब तक 749 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हो सकी है। राजस्थान में फिलहाल 10 जून तक का समय गेहूं खरीद के लिए तय किया गया है। इसी तरह से सभी राज्य अपने गेहूं खरीद के लक्ष्य को कम कर रहे हैं या मंडियों में खरीद को समाप्त कर रहे हैं।
पंजाब में सबसे अधिक हुई है गेहूं की खरीद

बता दें, इस साल गेहूं की खेती का रकबा 2021 के मुकाबले कम रहा है। पिछले साल गेहूं का रकबा 35.14 लाख हेक्टेयर था जो इस साल 35.02 लाख हेक्टेयर रहा। 2008 के बाद यह दूसरा मौका है जब गेहूं की पैदावार में इतनी बड़ी गिरावट दिखाई पड़ रही है। मंडियों में गेहूं खरीद बंद करने की अधिसूचना मंडी बोर्ड करेगा। वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों में तेजी के बाद ज्यादातर राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद में भारी गिरावट देखी गई लेकिन केंद्रीय पूल में गेहूं की सबसे बड़ी मात्रा में योगदान देने में पंजाब ने एक बार फिर देश का नेतृत्व किया। राज्य ने अब तक 93 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की है। सरकार ने किसानों को अब तक ही गेहूं खरीद के लिए 16606.85 करोड़ रुपये निर्गत किया जा चुके हैं। मंडियों में वर्तमान में औसतन सात हजार मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो रही है। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है।
इस साल कम रहा गेहूं का रकबा, तापमान अधिक होने से सिकुड़ गया गेहूं का दाना

इस साल गेहूं की खेती का रकबा 2021 के मुकाबले कम रहा है। पिछले साल गेहूं का रकबा 35.14 लाख हेक्टेयर था जो इस साल 35.02 लाख हेक्टेयर रहा। 2008 के बाद यह दूसरा मौका है जब गेहूं की पैदावार में इतनी बड़ी गिरावट दिखाई पड़ रही है। 2008 में बड़ी गिरावट के कारण तत्कालीन केंद्र सरकार ने प्राइवेट खरीद पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी लेकिन बाद में बड़ी कंपनियों के दबाव में केंद्र सरकार ने केवल 25 हजार टन गेहूं खरीदने की इजाजत दी थी। पंजाब के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लाल चंद कटारूचक ने कहा है कि सरकार की ओर से राज्य में गेहूं की खरीद की महीने भर की कवायद में शामिल किसानों, आढ़तियों, मंडी मजदूरों, ट्रांसपोर्टरों और सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद। खरीद की गति और एमएसपी बकाया के सीधे किसानों के बैंक खातों में तेजी से वितरण कार्य बेहतर रहा। मंत्री ने कहा कि यह खराब मौसम से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के अधिकांश हिस्सों में अनाज सिकुड़ गया था।
योगी सरकार खेतों में जाकर सीधे किसानों से खरीदेगी गेहूँ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब गांवों में जाकर भी किसानों से सीधे गेहूं खरीदेगी। गांवों में किसानों से गेहूं की खरीद सचल क्रय केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में एमएसपी पर गेहूं खरीदने के लिए सरकार ने बीते दिनों जो क्रय नीति जारी की थी, उसमें सिर्फ क्रय केंद्रों पर ही गेहूं खरीद की व्यवस्था थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो