scriptCES 2018 : लेनोवो ने उतारे ड्यूल कैमरा के साथ VR हेडसेट | CES 2018 : Lenovo launches VR headset with dual camera setup | Patrika News
कैमरा

CES 2018 : लेनोवो ने उतारे ड्यूल कैमरा के साथ VR हेडसेट

लॉस वेगास में आयोजित हुए सीईएस 2018 में चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी लेनोवो ने अपने 3 नए प्रोडक्ट लांच किए है।

Jan 14, 2018 / 11:41 am

Anil Kumar

 Lenovo VR headset

लॉस वेगास में आयोजित हुए सीईएस 2018 में चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी लेनोवो ने अपने 3 नए प्रोडक्ट लांच किए है। ये प्रोडक्ट्स टैबलेट/पीसी, वर्चुअल रियलिटी (VR) और स्मार्ट होम हैं जो उन्नत तकनीक के साथ आए हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2018 में लेनोवो के पीसीज, एआर/वीआर और स्मार्ट डिवाइसेज के उपाध्यक्ष (विपणन) मैट बरेडा ने कहा है कि साल की दूसरी तिमाही में उनकी कंपनी ‘खेल के नियम बदलने वाला’ प्रोडक्ट लांच करेगी।

 

लेनोवो मिक्स 630
लेनोवो मिक्स 630 एक टू-इन-वन डिटेचैबल लैपटॉप/टैबलेट है जिसकी बैटरी लाइफ फुल वीडियो प्लेबैक के साथ 20 घंटे की है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल पीसी प्लेटफार्म पर काम करता है। इसको 799.99 डॉलर(51,000 रुपए) की कीमत में उतारा गया है। यह विंडोज 10 एस ओएस पर काम करता है। इसको 12.3 इंच स्क्रीन साइज में लाया गया है। मिक्स 630 लैपटॉप की थिकनेस महज 15.6 मिमी है और इसका वजन 1.33 किलोग्राम है।

 

स्मार्ट डिस्प्ले’ होम डिवाइस
लेनोवो का यह दूसरा प्रोडक्ट है जो गूगल असिस्टेंट की मदद से चलता है। इसे घर के काम करते हुए वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है। यह क्वालकॉम के ‘होम हब प्लेटफार्म’ से संचालित होता है जो क्वालकॉम के एसडीए 624 एसओसी चिप पर आधारित है। यह डिवाइस सभी जरूरी सूचनाओं को इंटरनेट से निकाल सकता है तथा दूर से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से कनेक्ट करने में सक्षम है। 10 इंच के ‘स्मार्ट डिस्प्ले’ के साथ यह डिवाइस 249.99 डॉलर(करीब 15,928 रुपए) और 8 इंच के डिस्प्ले के साथ 199.99 डॉलर (करीब 12,742 रुपए ) में उपलब्ध कराई गई है।

 

मिराज सोलो
लेनोवो ने AR/VR रेंज में ‘मिराज सोलो’ लांच किया है जो एक ड्रेडीम वीआर हेडसेट है जिसके साथ एक ड्यूअल कैमरा यूनिट भी अलग से दिया जा रहा है। इसकी मदद से मोबाइल फोन या वाईफाई के जरिए लाइव तस्वीरें अपलोड की जा सकती हैं। यह कैमरा डेप्थ ऑफ फील्ड को कैप्चर करने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी ने ‘लेनोवो मिराज कैमरा’ भी ड्रेडीम तकनीक के साथ लांच किया है। यह कैमरा यूजर्स को 180 डिग्री के वीआर वीडियो कैप्चर करने में सक्षम बनाता है तथा उसे मिराज सोलो पर देखा जा सकता है।

Home / Gadgets / Camera / CES 2018 : लेनोवो ने उतारे ड्यूल कैमरा के साथ VR हेडसेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो