22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकॉन ने उतारा 45.7 MP लैंस वाला फुल फ्रेम D850 DSLR कैमरा, जानिए कीमत

निकॉन D850 की मार्केट में सीधी टक्कर कैनन EOS 5D Mark IV कैमरे से है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 26, 2017

Nikon D850

Nikon D850

नई दिल्ली। कैमरा बनाने वाली मशहूर कंपनी निकॉन ने अपना नया फुल फ्रेम DSLR लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे निकॉन D810 के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर Nikon D850 मॉडल नेम से उतारा है। इसकी बिक्री इस साल सितंबर से शुरू की जा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 3299.95 डॉलर यानि लगभग 2,24,300 रुपए है। फीचर्स तथा परफॉर्मेंश के मामले में निकॉन D850 की सीधी टक्कर कैनन के नए लॉन्च हुए EOS 5D Mark IV कैमरे से है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। यहां पर यह सोनी, केनन और पेनासोनिक जैसी कंपनियों के कैमरों को टक्कर देने वाला होगा।

45.7 MP लैंस वाला कैमरा
निकॉन ने अपने इस नए डीएसएलआर कैमरे में बिना किसी ऑप्टिकल लो पास फिल्टर के 45.7 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर दिया है। इसमें निकॉन EXPEED 5 इमेजन प्रोसेसर यूज किया गया है। यह प्रोसेसर फुल रेजोल्यूशन 7fps पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें ISO रेंज और 99 क्रॉस-टाइप ऑटोफोक्स प्वाइंट के साथ 153 प्वाइंट ऑटोफोक्स सिस्टम भी है। यह कैमरा 30fps पर 4K वीडियो शूट और 120fps पर 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम है।

रग्ड मैगनिजियम एलॉय बॉडी
निकॉन D850 कैमरे में रग्ड मैगनिजियम एलॉय बॉडी दी गई है। इसमें निकॉन के स्नैपब्रिज फीचर के लिए इन-बिल्ट वाई-फाई और ब्लूटूथ दिए गए है। यह एक ऐसा फीचर है जो कैमरा बंद के बावजूद भी फोटोज को स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर देता है। इसमें 3.2 इंच (2.35 मिलियन डॉट रेजोल्यूशन) वाली टचस्क्रीन स्क्रीन डिस्पले तथा इलेक्ट्रॉनिक शट्टर भी है। इसका इस्तेमाल साइलेंट शूटिंग के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसमें 3 साइज की रॉ फाइल्स सलेक्ट करना, XQD और SD कार्ड के लिए ड्यूल मेमोरी कार्ड स्लॉट, 1080p वीडियो के लिए फोक्स पीकिंग रीड आउट, बैकलिट बटन, लाइव वीडियो मोड में फोटो खींचने और टाइमलैप्स का 4K वीडियो बनाने जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें एचडीएमआई आउटपुट भी है।