
नई दिल्ली।
कैमरे बनाने वाली कंपनी निकोन अपनी 1 सीरीज कैमरों में इजाफा करते हुए इस सीरीज का
सबसे शानदार कैमरा लेकर आई है। Nikon 1 J5 नाम से आया यह कैमरा अनोखे डिजायन और
आकर्षक डिस्पले वाला है। इसके अलावा इसमें पहले वाले मॉडल्स से ज्यादा पावरफुल लैंस
और फीचर्स दिए गए हैं। इस कैमरे से 4के क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट किए जा सकते
हैं।
फि्लपअप डिस्पले है खास-
निकोन की 1 सीरीज कैमरों में यह पहला ऎसा
कैमरा है जिसमें आकर्षक दिखने वाला 3 इंच की फि्लपअप एलसीडी डिस्पले दिया गया है।
इस डिस्पले की एक और खास बात ये है कि इसे आगे की तरफ घुमाकर खुद की सेल्फी भी ली
जा सकती है।
पावरफुल लैंस-
निकोन 1 जे5 कैमरे में अन्य मॉडल्स की तुलना
में ज्यादा पावरफुल लैंस दिया गया है। यह 20.8 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है जो 4 के
क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट कर सकता है। यह कैमरा एनएफसी तथा वाय-फाय जैसे
कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।
निकोन 1 जे4 की जगह लेगा-
माना जा रहा है
कि निकोन का यह नया कैमरा अभी मिल रहे 1 जे4 कैमरे की जगह लेगा। हालांकि कंपनी ने
अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट्स में
यह कैमरा 337 पाउंड की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
Published on:
02 Apr 2015 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allकैमरा
गैजेट
ट्रेंडिंग
