पैनासोनिक के इस नए कैमरे में कॉल लूप रिकॉर्डिंग फीचर भी लगा हुआ है। इस कैमरे से यूजर एक घंटे से ज्यादा तक वीडियो शूट कर सकते हैं। यह माइक्रोएसडी कार्ड 1जीबी/2जीबी माइक्रोएसडीएचसी 4जीबी/8जीबी/16जीबी/जीबी, माइक्रोएसडीएक्ससी 48जीबी/64जीबी/128जीबी को सपोर्ट करता है। यह कैमरा वाई-फाई से लैस है।