
Samsung 360 Round Camera
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अपना नया और अनोखा कैमरा लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे '360 राउंड' मॉडल नेम से उतारा है। इस कैमरे में 17 लैंस लगे हैं और यह कैमरा 360 डिग्री ऐंगल के फुटेज को रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सैमसंग का यह कैमरा अन्य कैमरों की तुलना में काफी हल्का है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
'360 राउंड' कैमरा के फीचर्स
सैमसंग '360 राउंड' कैमरे में 10 जीबी रैम और 40 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। हालांकि इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एक और खास बात ये है यह कैमरा डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें LAN और USB-C जैसी सुविधा भी दी गई है।
रगेड टैबलेट भी किया लॉन्च
इस कैमरे के अलावा सैमसंग ने Galaxy Tab Active 2 टैबलेट भी लॉन्च किया है जो वॉटर और डस्टप्रूफ भी है। इस नए सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 को डिजाइन के लिहाज से किसी मिड रेंज के स्मार्टफोन के बड़े अवतार के रूप में देखा जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और रीमूवेबल बैटरी रीवर्स चार्जिंग के साथ दी गई है। इसमें 8 इंच की टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन, ऑक्टाकोर एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित टचविज ओएस पर काम करता है। यह 4450 एमएएच की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग अब जल्द ही अपना फोल्डेबल स्क्रीन के साथ ड्यूल डिस्पले वाला स्मार्टफोन भी लेकर आ रही है। इसके दोनों डिस्पले में अलग—अलग काम किए जा सकेंगे यानी एक में वीडियो देखते हुए दूसरे डिस्पले में कोई भी अन्य एप यूज कर सकेंगे। ऐसे में सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
Published on:
23 Oct 2017 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकैमरा
गैजेट
ट्रेंडिंग
