नई दिल्ली: Sony ने अपनी हाई-जूम साइबर-शॉट लाइन अप का भारत में विस्तार करते हुए DSC WX800 कैमरा लांच किया है। ग्राहक इस नए कैमरे को 29 अक्टूबर के खरीद सकते हैं। डीएससी-डब्ल्यूएक्स800 की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी बॉडी दुनिया की सबसे छोटी बॉडी है। इसका जूम रेंज 24 एमएम से 720 एमएम है, जिसके लिए सुपर-टेलीफोटो लेंस लगाया गया है। महज 2 मिनट के इस वीडियो में जानें इस कैमरे के अन्य फीचर्स…