scriptभारत में लॉन्च हुई नई बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रेन कूप | 2015 BMW 6 Series Gran Coupe launched in India | Patrika News
कार

भारत में लॉन्च हुई नई बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रेन कूप

बीएमडब्लू की पॉपुलर कूप कार का यह नया अवतार है जिसें दो वेरियंट्स और 10 कलर में उतारा गया है

May 30, 2015 / 10:59 am

Anil Kumar

BMW 6 series Gran Coupe

BMW 6 series Gran Coupe

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी 6 सीरीज ग्रेन कूप कार का नया अवतार लॉन्च किया है। इसें भारत में नहीं बनाकर विदेश से आयात करके ही बेचा जाएगा। इसमें एक और खास बात ये है कि नई बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रेन कूप सिर्फ डीजल इंजन मॉडल में ही मिलेगी।

यह भी देखें-फेसलिफ्टेड महिन्द्रा एक्सयूवी500 में है बहुत कुछ खास

दो वेरियंट्स में मिलेगी
फीचर्स के अनुसार इस कार को दो वेरियंट्स में उतारा गया है जो इस प्रकार है:-
बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रेन कूप 640डी एमिनेंस – 1.1490000 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली)
बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रेन कूप 640डी डिजायन प्योर एक्सपीरियंस – 12190000 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली)

यह भी देखें-इस साल जुलाई में लॉन्च होगी नई होंडा जैस, वीडियो में देखिए खूबियां

पावर और परफोर्मेश
नई BMW 6 Series Gran Coupe में 3000 सीसी का स्ट्रेट-6 डीजल इंजन दिया गया है 313 बीएचपी का पावर तथा 630 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड डयूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगा है। स्पीड और एस्लेरेशन के मामले में यह एक जबरदस्त कार है जिसें 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति पकड़ने में महज 5.4 सेकेंड्स का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

यह भी देखें-आमजन या अपराधी, कोई भी रख सकता है बुलेटप्रूफ गाड़ी

खास फीचर्स
2015 BMW 6 Series Gran Coupe में स्पेशल फीचर्स के तौर पर एलईडी मल्टी-बीम हेडलैंप, एलईडी फोग लैंप, 19 इंची अलॉय व्हील, एंबेन्ट लाइटिंग, न्यू स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, हेडअप डिस्पले, ब्लैक एंड आईवरी व्हाइट कॉम्बीनेशन वाली एक्सक्लूसिव नेप्पा लेदर अपहॉल्सट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Home / Automobile / Car / भारत में लॉन्च हुई नई बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रेन कूप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो