script2023 Toyota Innova Hycross details leaked before launch booking starts on 25 November | लॉन्च से पहले नई Toyota Innova Hycross की जानकारी हुईं लीक! अगले हफ्ते शुरू होगी बुकिंग | Patrika News

लॉन्च से पहले नई Toyota Innova Hycross की जानकारी हुईं लीक! अगले हफ्ते शुरू होगी बुकिंग

Published: Nov 19, 2022 03:23:38 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Auto Expo 2023 में नई Toyota Innova Hycross की कीमत का खुलासा किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि 2.0 लीटर पेट्रोल के साथ स्ट्रॉन्ग या माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल जाएगा। इस कार की ऑफिशियल बुकिंग्स 25 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी।

toyota1.jpg

2023 Toyota Innova Hycross: टोयोटा अपनी नई Innova को 21 नवंबर को इंडोनेशिया में पेश करने जा रही है, और साथ ही 25 नवंबर को इसे भारत में पेश किया जाएगा। लेकिन इस गाड़ी के ग्लोबल लॉन्च से पहले ही इसकी डिटेल्स लीक हो चुकी है। खास बात यह है कि भारत में नई Innova Hycross को मौजूदा Innova Crysta के साथ ही बेचा जाएगा। इस कार की ऑफिशियल बुकिंग्स 25 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी, वहीं इसकी कीमतों का ख़ुलासा Auto Expo 2023 में किया जाएगा। Toyota Hycross में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ऐसी संभावना है कि 2.0 लीटर पेट्रोल के साथ स्ट्रॉन्ग या माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.