scriptकार चलाते हुए 70 फीसदी लोग करते हैं ये काम! | 70 percent Drivers use smartphones while driving | Patrika News
कार

कार चलाते हुए 70 फीसदी लोग करते हैं ये काम!

रोजाना ड्राइव करने वाले 2067 लोगों पर किए गए एक शोध में सामने आई हैं चौंकाने वाली बातें

May 22, 2015 / 09:39 am

Anil Kumar

Smartphone Use while Driving

Smartphone Use while Driving

न्यूयॉर्क। कार चलाने वाले लोगों पर हाल ही में हुए एक शोध में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। इस शोध में पाया गया है कि ड्राइव करते समय ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कार चलाते हुए लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल सुनने या करने के लिए नहीं, बल्कि सेल्फी खींचने से लेकर वीडियो कॉलिंग जैसे काम करने के लिए भी करते हैं।

70 फीसदी लोग करते हैं ऎसा
यह शोध अमरीका की मल्टीनैशनल टेलिकम्यूनिकेशन कॉर्पोरेशन एटीऎंडटी में किया गया है। इसमें यह बात सामने आई है कि कार चलाते हुए 70 फीसदी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। यह शोध ऎसे 2067 लोगों पर किया गया जिनके पास स्मार्टफोन है और वो रोजाना ड्राइव करते हैं। इस शोध की रिपोर्ट ग्रीकवायरडॉटकॉम में छपी है।

इंटरनेट पर भी रहते हैं एक्टिव
इस शोध में सामने आया है कि कार चलाते समय 61 फीसदी लोग टेक्स्ट करने, 33 फीसदी लोग ईमेल, 27 फीसदी लोग फेसबुक, 14 फीसदी टि्वटर और इंस्टाग्राम तथा 11 फीसदी लोग स्नैपचेट का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि 17 लोग ऎसे हैं जो कार चलाते समय सेल्फी खींचते हैं। इसके अलावा 10 फीसदी लोग ऎसे भी जो ड्राइविंग करते समय वीडियो चैटिंग करते हैं।

Home / Automobile / Car / कार चलाते हुए 70 फीसदी लोग करते हैं ये काम!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो