scriptAdvantages and disadvantages of sunroof in car | अगर खरीदने जा रहे हैं सनरूफ वाली गाड़ियाँ तो पहले जानिए इसके फायदे और नुकसान | Patrika News

अगर खरीदने जा रहे हैं सनरूफ वाली गाड़ियाँ तो पहले जानिए इसके फायदे और नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 03:08:59 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Sunroof In Cars: आजकल गाड़ियों में कई नए और शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं फीचर्स में से एक है सनरूफ। कार में मिलने वाले सनरूफ फीचर कई कई फायदे होने के साथ कुछ नुकसान भी होते हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

sunroof_in_car.jpg
Car Sunroof

बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। नई टेक्नोलॉजी का असर हर जगह हुआ है और ऑटोमोबाइल मार्केट भी इससे पीछे नहीं रहा है। आजकल आ रही लेटेस्ट गाड़ियों में कई तरह के नए और शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स से ड्राइवर के साथ ही कार में बैठे पैसेंजर्स को भी काफी सुविधा मिलती है। लेटेस्ट गाड़ियों में मिलने वाले इन्हीं नए फीचर्स में से एक है सनरूफ (Sunroof)। सनरूफ कार के ऊपर की तरफ पाई जाती है। इससे कार को स्टाइलिश लुक तो मिलता ही है, साथ ही इसके कई फायदे भी हैं। पर इसके साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.