scriptमोदी की मंडली में खास अहमियत रखते हैं अरुण जेटली, चलाते हैं ये शानदार कारें | Arun Jaitley runs these luxury cars | Patrika News
ऑटोमोबाइल

मोदी की मंडली में खास अहमियत रखते हैं अरुण जेटली, चलाते हैं ये शानदार कारें

आज देश के वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरूण जेटली अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें Arun Jaitley चलते हैं।

नई दिल्लीDec 28, 2018 / 11:53 am

Sajan Chauhan

Arun Jaitley

मोदी की मंडली में खास अहमियत रखते हैं अरुण जेटली, चलाते हैं ये शानदार कारें

आज देश के वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 28, दिसंबर 1952 को दिल्ली में जन्मे अरुण जेटली ने 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें अरूण जेटली चलते हैं।

टाटा सफारी ( Tata Safari )
इंजन और पावर की बात करें तो टाटा सफारी में 2179 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर डीजल में 13.93 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। मात्र 15.8 सेकंड में ये एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner )
इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2982 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 169 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 13 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये एसयूवी 176 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 9.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो ये एसयूवी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है।

होंडा अकॉर्ड ( Honda Accord )
इंजन और पावर की बात की जाए तो होंडा अकॉर्ड में 1993 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 143 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 23.1 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो होंडा अकॉर्ड की एक्स शोरूम कीमत लगभग 43.21 लाख रुपये है।

बीएमडब्ल्यू ( BMW )
कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू की एक्स शोरूम कीमत लगभग 85.57 लाख रुपये है।

मर्सिडीज बेंज ( Mercedes Benz )
कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज की एक्स शोरूम कीमत लगभग 78.89 लाख रुपये है।

पोर्श ( Porsche )
कीमत की बात की जाए तो पोर्श की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.02 करोड़ रुपये है।

Home / Automobile / मोदी की मंडली में खास अहमियत रखते हैं अरुण जेटली, चलाते हैं ये शानदार कारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो