scriptHonda Civic की दमदार वापसी, 27 के माइलेज का दावा और कीमत… | Honda CIVIC launched in india, will compete to toyota Corolla | Patrika News

Honda Civic की दमदार वापसी, 27 के माइलेज का दावा और कीमत…

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2019 03:18:19 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

2019 Honda Civic का पेट्रोल वेरिएंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 2019 Honda Civic का डीजल वेरिएंट 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

civic

honda civic

नई दिल्ली: होंडा ने अपनी पापुलर और पॉवरफुल कार CIVIC को आज लॉन्च कर दिया। भारत में ये इस कार की 10th जनरेशन होगी। आपको बता दें कि तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुई इस कार को कंपनी डीजल इंजन के ऑप्शन में भी ला रही है। आपको बता दें ये पहली बार है जब कंपनी सिविक को डीजल ऑप्शन के साथ लॉन्च कर रही है।

सामने आई दुनिया की सबसे महंगी कार,चाहने पर भी नहीं खरीद पाएंगे बड़े-बड़े रईस

लुक्स की बात करें तो ये कार भारतीय बाजार में मौजूद Hyundai Elantra, Skoda Octavia और Toyota Corolla को टक्कर देती नजर आएगी।

इंजन- 2019 Honda Civic 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो कि 6,500 आरपीएम पर 141 PS की मैक्सिमम पावर और 4,300 आरपीएम पर 174 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल है।

Audi के फीचर्स से लैस honda की ये सस्ती कार देगी 26 का माइलेज, 7 मार्च को होगी लॉन्च

जबकि डीजल वेरिएंट में 1.6 लीटर का अर्थड्रीम्स इंजन है जो 118 Bhp की पॉवर और 300 Nm का पॉवर जनरेट करता है। आपको बता दें कि यही इंजन Honda CR-V में मिलता है।

वेरिएंट्स- डीजल-VX , ZX

पेट्रोल-V , VX , ZX

ये भी पढ़ें- दुबई के शेख ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी SUV, जानें कैसे बनी ये अनोखी कार

सेफ्टी फीचर्स- होंडा सिविक के सभी वेरियंट में वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, 4 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा दिया गया है। टॉप वेरियंट्स में 6 एयरबैग्स और मिलते हैं।

माइलेज- 2019 Honda Civic का पेट्रोल वेरिएंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 2019 Honda Civic का डीजल वेरिएंट 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कीमत- होंडा सिविक को 17.69 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 22.29 लाख रू तक जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो