scriptHyundai Creta 7 सीटर जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत | Hyundai creta 7 seater suv will soon Launch | Patrika News

Hyundai Creta 7 सीटर जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2018 03:05:30 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

हुंडई क्रेटा एसयूवी 7 सीटर वेरिएंट को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां जानें हैं कैसी होगी ये एसूयवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

Hyundai Creta

Hyundai Creta 7 सीटर जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी बेहतरीन एसयूवी क्रेटा को अब नए अवतार में लेकर आने वाली है। हुंडई क्रेट फिलहाल 5 सीटर वेरिएंट में आती है, लेकिन अब ये एसयूवी 7 सीटर वेरिएंट में आएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसूयवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1591 सीसी का 16-वी वीटीवीटी इंजन दिया जा सकता है जो कि 121.3 बीएचपी की पावर और 151 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। डीजल इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1582 सीसी का 16-वी सीआरडीआई इंजन दिया जा सकता है जो कि 126.2 बीएचपी की पावर और 259.87 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 ये एसयूवी प्रति लीटर में 22.1 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी 6 स्पीड गियर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है।

ये भी पढ़ें- नए अवतार में आई Volkswagen की ये तीन कारें, सुपरकारों को मिलेगी कड़ी टक्कर

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, टच स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम विद स्पीकर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिया जा सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, एयरबैग्स, स्मार्ट की बैंड और ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Audi को भी धूल चटा रही है भारत की ये सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का माइलेज

इस एसयूवी से हो सकता है मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर से हो सकता है।

ये भी पढ़ें- पानी में भी तैर लेती है पुतिन की लिमोजिन कार, पूरी दुनिया में नहीं है इस जैसी कार

कीमत
कीमत की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपये हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो