scriptनए अवतार में आ रही है Hyundai Creta, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग | Hyundai Creta Diamond Edition will soon unveiled | Patrika News
कार

नए अवतार में आ रही है Hyundai Creta, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

हुंडई क्रेटा डायमंड एडिशन ( Hyundai Creta Diamond Edition ) को Saga SUV कॉन्सेप्ट के साथ उतारा जाएगा और ये शो 8 नवंबर से 18 नवंबर तक जारी रहेगा।

Oct 31, 2018 / 09:59 am

Sajan Chauhan

Hyundai Creta Diamond Edition

नए अवतार में आ रही है Hyundai Creta, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

हुंडई जल्द ही अपनी बेहतरीन एसयूवी हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ) के नए वेरिएंट को साओ पाउलो मोटर शो में पेश करने वाली है। हुंडई क्रेटा डायमंड एडिशन ( Hyundai Creta Diamond Edition ) को Saga SUV कॉन्सेप्ट के साथ उतारा जाएगा और ये शो 8 नवंबर से 18 नवंबर तक जारी रहेगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ) में 1591 सीसी का 16-वी वीटीवीटी इंजन दिया जाएगा जो कि 121.3 बीएचपी की पावर और 151 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 166 एचपी की पावर जनरेट करेगा। 5 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 22.1 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी 6 स्पीड गियर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। माइलेज की बात की जाए तो पेंट्रोल वेरिएंट 14.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और डीजल वेरिएंट 20.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, टच स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम विद स्पीकर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, एयरबैग्स, स्मार्ट की बैंड और ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस एसयूवी में पैनारोमिक सनरूफ, यूनीक एक्सटीरियर पेंट शेड्स और प्रीमियम कल्टेड लेदर सीट दी जाएगी। फिलहाल हुंडई क्रेटा भारत में 6 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध आती जो कि E, E+, S, SX, SX dual tone, और SX (O) हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.44 से 15.04 लाख रुपये तक है।

Home / Automobile / Car / नए अवतार में आ रही है Hyundai Creta, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो