scriptHyundai ने पेश की अब तक की सबसे शानदार Car, इस सुपर हीरो से है गहरा ताल्लुक | Hyundai Kona Iron Man Edition is Unveiled in America | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Hyundai ने पेश की अब तक की सबसे शानदार Car, इस सुपर हीरो से है गहरा ताल्लुक

हुंडई कोना आयरन मैन एडिशन (Hyundai Kona Iron Man Edition) पेश कर दिया गया है। इस कार में 2 लीटर का सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा।

नई दिल्लीJul 22, 2018 / 01:12 pm

Sajan Chauhan

Hyundai Kona Iron Man Edition

Hyundai ने पेश की अब तक की सबसे शानदार कार, इस सुपर हीरो से है कार का ताल्लुक

साउथ कोरिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने सैन डिएगो कॉमिकॉन फेस्टिवल में अपनी नई कार कोना (Kona) का आयरन मैन एडिशन (Iron Man Edition) पेश कर दिया। हुंडई कोना आयरन मैन एडिशन को दिसंबर, 2018 बनाना शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28 किमी से ज्यादा का माइलेज

हुंडई कोना आयरन मैन एडिशन (Hyundai Kona Iron Man Edition ) में यूनीक लाइट सिग्नेचर, कस्टम एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स, आयरन मैन जैसा फेसमास्क जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई कोना का पहला मॉडल 2019 तक बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 120 किमी दौड़ेगी आपकी Bike, आज ही लगाएं ये छोटा सा फिल्टर

हुंडई कोना में रूफ पर आयरन मैन जैसा मास्क डिजाइन, वी शेप्ड हूड गार्निश, बोनट पर आयरन मैन बैजिंग, स्टार्क इंडस्ट्रीज, आयरन मैन मास्क कैप, 18 इंच के एलॉय व्हील, बॉडी पर टू-टोन कलर दिया जाएगा।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2 लीटर का सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 147 बीएचपी की पावर और 179 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांमिशन से लैस किया जाएगा। भारतीय बाजार की बात करें तो इस कार में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 121 बीएचपी की पावर और 1.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 126 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस कार में 1.4 लीटर का छोटा डीजल इंजन भी दिया जा सकता है जो कि 90 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें- मात्र 5.95 लाख रुपये में मिल रही है 80 लाख वाली Hummer, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश

इन कारों से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस कार मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) और फोर्ड इको स्पोर्ट (Ford EcoSport) से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये हो सकती है।

Home / Automobile / Hyundai ने पेश की अब तक की सबसे शानदार Car, इस सुपर हीरो से है गहरा ताल्लुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो