ऑटोमोबाइल

ट्रंप की कार से ज्यादा सुरक्षित है किम जोंग की मर्सडीज, तोप से अटैक का भी नहीं होता असर

दुनियाभर में यही माना जाता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की गाड़ी सबसे ज्यादा सुरक्षित और दुनिया की बेस्ट गाड़ी होती है, लेकिन सच कुछ और ही है क्योंकि

नई दिल्लीJun 16, 2018 / 01:27 pm

Pragati Bajpai

ट्रंप की कार से ज्यादा सुरक्षित है किम जोंग की मर्सडीज, तोप से अटैक का भी नहीं होता असर

नई दिल्ली: हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सिंगापुर में मुलाकात हुई। दोनो दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में हैं । यही वजह है कि दुनिया के किसी भी कोने में दोनों हमेशा अपनी ही गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी न हो सके। डोनॉल्ड ट्रंप जहां bespoke Cadillac One sedan यूज करते हैं वहीं किम जोंग Mercedes-Benz S600 Guard का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए पता करते हैं कि दोनो गाड़ियों में से बेहतर कौन है।

क्लच टूटने पर भी नहीं थमेगी रफ्तार, इस ट्रिक से आसानी से चला पाएंगे बाइक

परफार्मेंस में बाजी मारती है किम की गाड़ी-

बात करें परफार्मेंस की तो S600 Guard में 6-litre V12 bi टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तमाल किया गया है । जो 515 bhp और 830nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं Cadillac One में 8.1लीटर का V8 पेट्रोल इंजन है।

किम की S600 Guard 5.5 टन की है जबकि Cadillac One का वजन 8 टन है। जिसकी वजह से S600 Guard ज्यादा तेजी से स्पीड पकड़ लेती है।

ट्रंप की गाड़ी मैक्सिमम 95km/h की स्पीड से चल सकती है जबकि S600 Guard 160 km/h तक चल सकती है।

कौन है ज्यादा सुरक्षित

कहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की गाड़ी दुनिया में सबसे सुरक्षित है लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे कभी जाहिर नहीं किया गया कि आखिर किस हद तक ये हाथियारों से सुरक्षा कर सकती है लेकिन फिर भी माना जाता है ऑटोमैटिक रायफल से लेकर विस्फोट तक का इस पर असर नहीं होगा। और तो और फ्लैट टायर्स पर भी Cadillac One 80km/h की स्पीड से घंटो तक चल सकती है।इसमें स्पेशल कम्यूनिकेशन लाइन और मिस्टर प्रेसीडेंट के ब्लड ग्रुप का ब्लड हमेशा मौजूद होता है।

अकेले सफर करने वालों के लिए वरदान है hyundai की ये कार, नहीं होने देती अकेलेपन का अहसास

वहीं दूसरी ओर S600 Guard VR9 बुलेट प्रूफ प्रोटेक्शन और ERV 2010 का ब्लास्ट प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट मिला हुआ है।इसका मतलब ये होता है कि अगर किम की गाड़ी के विंडशील्ड पर डायरेक्ट गोलियां बरसें तब भी उन्हें कुछ नहीं होगा और 15 kg के TNT विस्फोट में भी गाड़ी में बैठने वाले लोग सेफ रहेंगे।किम की गाड़ी भी फ्लैट टायर्स होने पर 80km/h की स्पीड से घंटो तक चल सकती है।

beast

साइज के आधार पर

बड़ी गाड़ी का टशन अलग ही होता है। गाड़ी से लोगों की शान पता करना पुराना तरीका है। अगर ऐसे में देखा जाए तो किम जोंग उन की मर्सडीज कीा लंबाई ट्रंप की Cadillac One से लंबी है। S600 Guard 21.1 फीट लंबी है तो वहीं ट्रंप की Cadillac One 18 फीट की है। फिर भी देखने में ट्रंप का काफिला ज्यादा बड़ा लगता है क्योंकि टरंप के लिए हमेशा 2 beast का इस्तेमाल होता है जबकि किम एक ही मर्सडीज इस्तेमाल करते हैं।

नए अवतार में नजर आएगी ऑल्टो, फीचर्स और माइलेज जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल

s600 gaurd

कीमत

डोनॉल्ड ट्रंप की Cadillac One की कीमत क्या है कोई नहीं बता सकता क्योंकि जनरल मोटर्स अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए ये बाइक स्पेशली बनाता है। सुरक्षा कारणों से इसके बारे में कई बाते गुप्त रखी जाती हैं। फिर भी एक अनुमान के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत 1.5 मिलियन अमेरिकन डॉलर बताई जाती है। वहीं दूसरी ओर किम की limousine का रीटेल प्राइस 1.57 मिलियन अमेरिकन डॉलर है। ऐसे में कहा जा सकता है कि किम जोंग उन की गाड़ी ज्यादा कॉस्टली है।

Home / Automobile / ट्रंप की कार से ज्यादा सुरक्षित है किम जोंग की मर्सडीज, तोप से अटैक का भी नहीं होता असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.